25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों के समस्याओं पर व्यापक चर्चा

सीतामढ़ी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई, डुमरा की एक बैठक बीआरसी परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता रामनिवास प्रसाद ने किया. बैठक में नियोजित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं एवं दक्षता उत्तीर्ण शिक्षकों, संवर्धन प्राप्त कर चुके शिक्षकों के वेतन एवं अंतर राशि, टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं खाता संधारण […]

सीतामढ़ी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई, डुमरा की एक बैठक बीआरसी परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता रामनिवास प्रसाद ने किया. बैठक में नियोजित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं एवं दक्षता उत्तीर्ण शिक्षकों, संवर्धन प्राप्त कर चुके शिक्षकों के वेतन एवं अंतर राशि, टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं खाता संधारण समेत कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त समस्याओं के समाधान के लिए संघ के जिला कार्यकारिणी के बैठक में रख कर शीघ्र निदान का पहल कराया जायेगा. प्रखंड कोषाध्यक्ष अभिराम ठाकुर ने जानकारी दिया कि जिन नियोजित शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संघ के पास जमा था उसका संधारण व अद्यतन हो चुका है. संबंधित शिक्षक 29 नवंबर को बीआरसी पर आकर संघ के पदाधिकारियों से सेवा पुस्तिका प्राप्त कर लेंगे. मौके पर अध्यक्ष राम जीनीश प्रसाद, महा सचिव वीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अभिराम ठाकुर, उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, प्रेम कुमार, नंद किशोर सिंह, राजीव कुमार, रंजन कुमार चौधरी, सतीश भगत, मनीषा कुमारी, मंजू कुमारी, सीमा कुमारी, सुरेश भारती व शिव पूजन मंडल समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें