25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलि को जा रहा 40 मवेशी जब्त

फोटो-17 बकरी को नेपाल ले जाने से रोकता जवानसोनबरसा : नेपाल में आयोजित गढ़ी माई मेला में बलि को जा रहा 40 मवेशियों को एसएसबी तथा स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को जब्त किया है. इनमें तीन दर्जन कबूतर को भी जब्त किया गया है. भारत-नेपाल सीमा के हनुमान चौक के समीप एसएसबी की कार्रवाई से […]

फोटो-17 बकरी को नेपाल ले जाने से रोकता जवानसोनबरसा : नेपाल में आयोजित गढ़ी माई मेला में बलि को जा रहा 40 मवेशियों को एसएसबी तथा स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को जब्त किया है. इनमें तीन दर्जन कबूतर को भी जब्त किया गया है. भारत-नेपाल सीमा के हनुमान चौक के समीप एसएसबी की कार्रवाई से देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. लोग अपने पशु-पक्षी के साथ इधर उधर भागते रहे. एसएसबी 51 वीं बटालियन के द्वितीय सेनानायक मुन्ना सिंह ने बताया कि जब्त मवेशी में 30 बकरा, तीन पाड़ा एवं तीन दर्जन कबूतर शामिल है. सर्वोच्च न्यायालय ने बलि पर रोक लगायी है. इसको लेकर सख्त निर्देश दिया गया है. उक्त निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. उधर कार्रवाई के दौरान एसएसबी, पुलिस एवं दिल्ली से पशु बलि रोकने को लेकर गठित एनजीओ के सदस्यों को पब्लिक के गुस्से का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रिय रंजन भी सैप बल के साथ ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश करते रहे. पशु-पक्षी को बलि देने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाये गये हैं. बॉर्डर क्षेत्र के सभी नाका को अलर्ट करते हुए सघन जांच की जा रही है. नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा गोराकाली चौकी इंचार्ज परराज मोलागाईं ने भी सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें