28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी की मदद से पति को जहर देकर मारा

(प्रथम पेज प्रस्तावित)– मृतक के बहनोई ने दर्ज करायी प्राथमिकी — आरोपितों में मृतक की पत्नी, प्रेमी व प्रेमी का पिता शामिल पुरनहिया(शिवहर) : थाना क्षेत्र के बखार कोठिया टोला के राम वचन राय को उसकी पत्नी ने ही जहर देकर मार डाला. पत्नी श्रीपति देवी ने अपने प्रेमी योगेंद्र राय की मदद से पति […]

(प्रथम पेज प्रस्तावित)– मृतक के बहनोई ने दर्ज करायी प्राथमिकी — आरोपितों में मृतक की पत्नी, प्रेमी व प्रेमी का पिता शामिल पुरनहिया(शिवहर) : थाना क्षेत्र के बखार कोठिया टोला के राम वचन राय को उसकी पत्नी ने ही जहर देकर मार डाला. पत्नी श्रीपति देवी ने अपने प्रेमी योगेंद्र राय की मदद से पति का सफाया कर दिया है. प्रेम में पागल पत्नी श्रीपति की यह करतूत चर्चा का विषय बन चुका है. — गंभीर अवस्था में मिला राम वचन को पुलिस ने बुधवार को बराहीं मुख्य पथ में गंभीर हालत में पाया था. उसे तुरंत पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, शिवहर रेफर कर दिया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.– प्राथमिकी में तीन नामजद मृतक के बहनोई व थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव निवासी रूदल राय ने मृतक की पत्नी श्रीपति देवी, प्रेमी योगेंद्र राय व प्रेमी के पिता मांझी राय को आरोपित किया है. मामला प्रेम प्रसंग का है. — क्या है पूरा मामला प्राथमिकी के अनुसार, राम वचन राय की पत्नी श्रीपति देवी दो दिन पूर्व घर से भाग गयी थी, जिसे खोजते हुए वह पुरनहिया पहुंचा. साइकिल को बहनोई के दरवाजे पर लगा कर पत्नी को खोजने योगेंद्र राय के घर पहुंचा. रात में वहीं पर ठहर गया. सुबह में उसे चिंताजनक स्थिति में पुलिस ने बराहीं मुख्य पथ में एक नाले के पास से बरामद किया. — कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष जय किशोर प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला जहर देकर हत्या करने का लगता है. यह मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें