30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अधिकारी नदारद, जवाब-तलब

(पेज तीन के लिए)फोटो नंबर- 9 समाहरणालय डुमरा : समाहरणालय में मंगलवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. मौके से नलकूप के कार्यपालक अभियंता व गन्ना अधिकारी नदारद पाये गये. इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. — 24 घंटा में रिपोर्ट सौंपे डीजल […]

(पेज तीन के लिए)फोटो नंबर- 9 समाहरणालय डुमरा : समाहरणालय में मंगलवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. मौके से नलकूप के कार्यपालक अभियंता व गन्ना अधिकारी नदारद पाये गये. इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. — 24 घंटा में रिपोर्ट सौंपे डीजल अनुदान की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी बीडीओ को खरीफ व गन्ना से संबंधित वितरित डीजल अनुदान की राशि का प्रतिवेदन 24 घंटा के अंदर में देने का निर्देश दिया ताकि जो प्रखंड राशि वितरित नहीं कर पाये हैं, उनसे राशि वापस लेकर दूसरे प्रखंड को उपलब्ध करायी जा सके. बताया गया कि खरीफ डीजल अनुदान में 30 नवंबर के बाद राशि की निकासी पर रोक लगा दी गयी है. खरीफ डीजल अनुदान वितरण की उपलब्धि पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया. — अब तक वितरित अनुदान बताया गया कि गन्ना अनुदान सामान्य जाति में 74 लाख में से 53.34 लाख तो अनुसूचित जाति में 15.98 लाख में से 2.26 लाख का वितरण किया गया है. वहीं सामान्य जाति खरीफ डीजल अनुदान के रूप में 1.48 लाख व अनुसूचित जाति के बीच 27.45 लाख का वितरण किया गया है. — राशि का डिमांड विभाग ने खरीफ डीजल अनुदान में सामान्य जाति के लिए 1.68 लाख एवं अनुसूचित जाति के लिए 1.73 लाख रुपये का डिमांड किया है. बैठक में यह जानकारी दी गयी कि पूर्व में पक्का वर्मी 10 इकाई के लिए 30 हजार रुपये अनुदान का प्रावधान था, लेकिन अब पांच पक्का वर्मी इकाई के लिए 15 हजार रुपये अनुदान दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें