फोटो नंबर- 27 यह है प्रधान शिक्षिका और उनका कार्यालय बाजपट्टी : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, बर्री फुलवरिया का हाल ठीक नहीं है. बच्चो की संख्या की तुलना में शिक्षक भी कम हैं. यहां कम से कम पांच शिक्षक की जरूरत है. मात्र दो हीं शिक्षिका जैसे-तैसे बच्चो को पढ़ाती है. प्रधान शिक्षिका का कार्यालय व विभागीय काम में हीं अधिकांश समय निकल जाता है. वह बच्चो पर पूरा ध्यान नहीं दे पाती है. उनके पास समय बचता हीं नहीं है. एमडीएम खाने के बाद बच्चे सीधे घर का रुख करते हैं. साफ-सफाई की व्यवस्था कोई खास नहीं दिखी. ——————————-प्रधान शिक्षिका अन्नु कुमारी ने बताया कि चाहरदीवारी का अभाव है. बच्चे नहीं रूक पाते हैं. उनकी पूरी कोशिश के बावजूद एमडीएम खाने के बाद बच्चे घर भाग जाते हैं. ——————————-मुखिया इशरत जहां ने बताया कि पठन-पाठन व साफ सफाई की व्यवस्था सामान्य है. वह पूर्व में हीं प्रधान शिक्षिका को स्कूल की व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही थी. ——————————– प्रखंड में प्राथमिक स्कूलों की संख्या- 76– जिस स्कूल में हम पहुंचे उसका नाम- प्राथमिक विद्यालय, बर्री फुलवरिया — नामांकित बच्चो की संख्या- 204– कवरेज के वक्त मौजूद बच्चो की संख्या- 120– पदस्थापित शिक्षकों की संख्या- स्थायी- 0 नियोजित-2– कवरेज के वक्त मौजूद शिक्षक : एक — स्कूल में कक्षाओं के लिए कमरे : छह — पेयजल : चापाकल एक — शौचालय : दो — छात्राओं के लिए शौचालय : नहीं — लाइब्रेरी : नहीं — बिजली : नहीं — किचेन शेड : नहीं– खेल का मैदान : नहीं — एमडीएम मेनू के मुताबिक : नहीं — किचेन की स्थिति : ठीक -ठाक — एमडीएम चखनी पंजी : अद्यतन– एमडीएम के बाद शेष बच्चे : 80– बच्चो की साफ-सफाई : सामान्य
टिफीन बाद स्कूल में बच्चे नहीं टिक पाते
फोटो नंबर- 27 यह है प्रधान शिक्षिका और उनका कार्यालय बाजपट्टी : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, बर्री फुलवरिया का हाल ठीक नहीं है. बच्चो की संख्या की तुलना में शिक्षक भी कम हैं. यहां कम से कम पांच शिक्षक की जरूरत है. मात्र दो हीं शिक्षिका जैसे-तैसे बच्चो को पढ़ाती है. प्रधान शिक्षिका का कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement