* अपराध की सूचना के लिए मोबाइल पर निर्भरता, नक्सल प्रभावित थाने भी हैं प्रभावित
सीतामढ़ी : नक्सल प्रभावित जिले में किसी वारदात की त्वरित सूचना देने का माध्यम थानों का बेसिक फोन ठप पड़ने लगा है. आलम यह है कि 18 थाना में महज पांच थाना में ही बेसिक फोन काम कर रहा है जबकि 13 थानों का बेसिक फोन शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. आपराधिक सूचना देने के लिए लोग अब अधिकारियों के सरकारी मोबाइल फोन पर ही निर्भर हैं.
सरकार ने इस जिले को नक्सल प्रभावित जिले का दर्जा दे रखा है. जाहिर सी बात है कि पुलिस को अपने संचार माध्यम को समय-समय पर दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया जाता है, लेकिन सूचना के त्वरित माध्यम के इस कदर फेल हो जाने से संवेदनशीलता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. रून्नीसैदपुर थाना जिले के सर्वाधिक अति संवेदनशील थाने में आता है.
कारण उक्त इलाके में नक्सलियों का प्रभाव है और पुलिस भी किसी वारदात की सूचना फौरन चाहती है, ताकि समय रहते किसी घटना को टाला जा सके, लेकिन उक्त थाने के बेसिक फोन नंबर 286311 पर कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिलता है. थाना का फोन कई दिनों से ठप पड़ा है. शिवहर जिले की सीमा पर अवस्थित बेलसंड को भी संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.
उक्त इलाके में न सिर्फ अपराध का खूनी खेल होता है, बल्कि नक्सलियों का भी सेफ जगह माना जाता है, लेकिन उक्त थाना से संपर्क करने का माध्यम उसके बेसिक फोन नंबर 281520 ठप पड़ गया है. किसी घटना की सूचना के लिए पुलिस और पब्लिक मोबाइल पर ही निर्भर है. उसके बगलगीर परसौनी थाना की स्थिति भी अलग नही है. उक्त थाना का बेसिक फोन नंबर 289227 कई वर्षो से काम नहीं कर रहा है.
सीमावर्ती थानों की स्थिति भी बेहद खराब है जहां बेसिक फोन का नंबर डायल करने पर यह फोन काम नहीं कर रहा है का टोन मिलता है. सोनबरसा थाना का फोन नंबर 288300 ठप है. बेला थाना का फोन नंबर 284292, परिहार थाने का फोन नंबर 283576 तथा कन्हौली थाने का फोन नंबर 249350 पर कोई संपर्क नहीं हो रहा है. पुपरी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र का पुपरी थाना का फोन नंबर 224251, नानपुर थाने का फोन नंबर 282444, बाजपट्टी थाने का फोन नंबर 272295 तथा सुरसंड थाने का बेसिक फोन नंबर 289223 भी काम नहीं कर रहा है.
अपराध की दृष्टिकोण से संवेदनशील बथनाहा थाने फोन नंबर 278227 सहियारा थाना का फोन नंबर 247349 काफी अरसे से ठप पड़ा है. वर्तमान में फोन अगर काम के लायक हैं तो यह नगर थाना, बैरगनिया थाना, डुमरा थाना, मेजरगंज थाना तथा रीगा थाना में. सवाल यह है कि अगर थानों में किसी अपराध की सूचना देनी हो तो कैसे दी जा सकती है. राहत वाली बात यह है कि वरीय पुलिस अधिकारियों के कार्यालय और आवास का फोन सलामत बचा है.
* क्या कहते हैं एसपी
एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि किस कारण से फोन खराब पड़ा है, इसकी जानकारी ली जा रही है. खराब बेसिक फोन को जल्द दुरुस्त कर दिया जायेगा.
* नगर, मेजरगंज, बैरगनिया, रीगा और डुमरा थानों के फोन में बची है जान
* वरीय पुलिस अधिकारियों के कार्यालय और आवास का फोन सलामत