सीतामढ़ी : शहर से सटे दोस्तपुर स्थित एसके ट्यूटोरियल विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम से मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद यादव, निदेशक एसके सुमन, प्राचार्य शिवजी प्रसाद व विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे. बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन किया. इस दौरान बच्चे व अभिभावक काफी उत्साहित थे. कार्यक्रम राजन कुमार मेहता के दिशा-निर्देश में वैदिक पद्धति से संपन्न हुआ.
विद्यालय के निदेशक एसके सुमन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति सजग करने तथा संस्कृति को मजबूती देना था. बच्चों में संस्कार जागृत करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम विद्यालय में समय-समय पर आयोजित की जाती है.