सीतामढ़ी : आयुष्मान भारत के अंतर्गत गुरुवार की दोपहर डीएचएस सभागार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पंचायत स्तर पर बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड में गति लाने के लिए सीएस डॉ कामेश्वर प्रसाद के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की.
सभी बीसीएम, बीएचएम व डाटा एंट्री ऑपरेटर को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक पंचायत में प्रति दिन कम से कम 50 गोल्डेन कार्ड बनाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू करे. पंचायत स्तर पर कार्यपालक सहायक के द्वारा गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है.
डीएम के आदेश पर योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की सूची आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं व जीविका को-ऑर्डिनेटर को उपलब्ध कराया गया. सभी आपस में समन्वय स्थापित कर पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाएंगे. वहीं सभी बीसीएम को दैनिक अनुश्रवण करने के लिए कही गयी.