गुरुवार की रात आदर्शनगर में
Advertisement
पूर्व के विवाद में हुई मोलू की हत्या, तीन आरोपित
गुरुवार की रात आदर्शनगर में गोली मार कर की गयी थी हत्या सुप्पी थाना के कंसारा गांव का रहनेवाला था मोलू पिता के आवेदन पर एफआइआर, सीने में लगी थी गोली सीतामढ़ी/सुप्पी : पूर्व के विवाद को लेकर आनंद कुमार सिंह उर्फ मोलू सिंह(20) की गोली मारकर हत्या की गयी है. मृतक सुप्पी थाना क्षेत्र […]
गोली मार कर की गयी थी हत्या
सुप्पी थाना के कंसारा गांव का रहनेवाला था मोलू
पिता के आवेदन पर एफआइआर, सीने में लगी थी गोली
सीतामढ़ी/सुप्पी : पूर्व के विवाद को लेकर आनंद कुमार सिंह उर्फ मोलू सिंह(20) की गोली मारकर हत्या की गयी है. मृतक सुप्पी थाना क्षेत्र के कंसारा गांव निवासी दशरथ सिंह का पुत्र था.
मृतक के पिता के आवेदन पर शुक्रवार को मेहसौल ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के हथिसार गांव निवासी मुकेश सिंह, मेजरगंज थाना क्षेत्र के हरपुर कला गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र विमल सिंह, सुप्पी थाना क्षेत्र के ननकार सिमरदह गांव निवासी हरि सिंह के पुत्र रंजीत सिंह व अज्ञात व्यक्ति को आरोपित किया गया है. मोलू को गुरुवार की देर रात आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान नगर के आदर्शनगर मोहल्ले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, नगर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की.
प्राथमिकी में मृतक के पिता ने कहा है कि उसका पुत्र आदर्शनगर मोहल्ला में पूजा देखने गया था. इसी क्रम में रात्रि में सूचना मिली कि उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. अस्पताल पहुंचने पर पुत्र को मृत पाया. उसके सीने पर गोली मारी गयी थी. प्राथमिकी में पूर्व के विवाद को लेकर हत्या को अंजाम देने की बात कही गयी है. पुलिस ने देर रात सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया.
पुलिस गिरफ्त में आ जाता, तो बच जाती जान: अगर मोलू पुलिस की गिरफ्त में आ जाता तो संभव था कि उसकी जान बच जाती. तीन दिन पूर्व विभिन्न आपराधिक कांडों में फरार चल रहे मोलू की गिरफ्तारी को लेकर सुप्पी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम कंसारा गांव में छापेमारी की थी. हालांकि भनक पाकर वह भाग निकला था. पिता ने पुत्र के दिल्ली में होने की बात कही थी. परिचितों के मुताबिक मोलू बचपन से ही पढ़ने लिखने में तेज था. मैट्रिक परीक्षा में उसने बेहतर अंकों के साथ सफलता पायी थी.
कुसंगति ने उसके मेधा पर पानी फेर दिया. जब वह दो वर्ष का था मां वीणा देवी की मृत्यु हो गयी. बड़ी चाची प्रेमलता देवी उसका लालन-पालन करती थी. दो भाई व एक बहन में मोलू बड़ा था. उसकी मौत पर पिता के अलावा बड़ी चाची, बहन रेशमी कुमारी, भाई अंकित कुमार सिंह उर्फ गोलू, मामी रूबी सिंह, बुआ सीता देवी, गौड़ी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement