सबसे अधिक शहर में हैं अवैध जांच घर
Advertisement
जांच के बाद 69 अवैध जांच घरों की सूची जारी
सबसे अधिक शहर में हैं अवैध जांच घर अवैध जांच घरों से चिकित्सक रहें सचेत : सिविल सर्जन सीतामढ़ी : शहर एवं प्रखंडों में बड़ी संख्या में जांच घर, पैथोलॉजी सेंटर व डायग्नोस्टिक सेंटर है. इनमें 69 जांच घर व पैथोलॉजी सेंटर अवैध रूप से चल रहे है. इन संस्थानों में जांच कराना किसी भी […]
अवैध जांच घरों से चिकित्सक रहें सचेत : सिविल सर्जन
सीतामढ़ी : शहर एवं प्रखंडों में बड़ी संख्या में जांच घर, पैथोलॉजी सेंटर व डायग्नोस्टिक सेंटर है. इनमें 69 जांच घर व पैथोलॉजी सेंटर अवैध रूप से चल रहे है. इन संस्थानों में जांच कराना किसी भी स्थिति में उचित नहीं होगा.
संभव है कि ऐसे अवैध संस्थानों की जांच रिपोर्ट सही नहीं हो. यह तो तय है कि उक्त संस्थानों की जांच रिपोर्ट सरकारी स्तर पर मान्य नहीं होगा.
जांच रिपोर्ट पर रहेगा संदेह: जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि स्वास्थ्य विभाग ने वैध एवं अवैध जांच घर व पैथोलॉजी सेंटर की सूची जारी कर दिया है. ताकि लोगों के जेहन में यह बात रहे कि वे जिस जांच घर में जांच कराने जा रहे है, वो वैध है अथवा अवैध.
सिविल सर्जन ने गत दिन अवैध जांच घरों, पैथोलॉजी सेंटर व डायग्नोस्टिक सेंटर के नामों का खुलासा करने के साथ ही आम लोगों से इनमें जांच नहीं कराने की अपील की है. साथ ही चिकित्सकों से भी मरीजों को ऐसे संस्थानों में जांच कराने के लिए नहीं भेजने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement