देसी पिस्टल, कारतूस व मोबाइल बरामद
Advertisement
लूटी गयी कार के साथ अंतरजिला लुटेरा गिरोह के चार बदमाश धराये
देसी पिस्टल, कारतूस व मोबाइल बरामद गिरफ्तार चारों बदमाश सुपौल जिले के हैं रहनेवाले पटना जंक्शन से भाड़े ली थी हुंडई कार मुजफ्फरपुर में चालक को पिस्टल सटा नीचे उतार चलते बने सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह माधोपुर चौधरी गांव के पास छापेमारी कर अंतरजिला लुटेरा गिरोह के चार बदमाशों […]
गिरफ्तार चारों बदमाश सुपौल जिले के हैं रहनेवाले
पटना जंक्शन से भाड़े ली थी हुंडई कार
मुजफ्फरपुर में चालक को पिस्टल सटा नीचे उतार चलते बने
सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह माधोपुर चौधरी गांव के पास छापेमारी कर अंतरजिला लुटेरा गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र से लूटी गयी हुंडई कार (बीआर 01पीके 2452) के अलावा देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम का खुलासा किया है.
एसपी अनिल कुमार ने बदमाशों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उनकी पहचान सुपौल जिले के वीरपुर थाने के बैरिया वार्ड नंबर-7 निवासी मो रोजी के पुत्र मो चांद, ब्रह्मपुर पलार निवासी हजरत अली के पुत्र मो मोती, बलभद्रपुर वार्ड नंबर-5 निवासी जैनुल हक के पुत्र मकसूद आलम एवं मोदनपुर वार्ड नंबर-दो निवासी मो वासिल के पुत्र मो सफाज के रूप में की गयी है.
थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चारों ने वाहन लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई खुलासे किये हैं. बताया कि बेलसंड-रून्नीसैदपुर रोड पर उनके नेतृत्व में वाहन चेकिंग चल रहा था. इसी क्रम में शक के आधार पर कार में सवार चारों बदमाशों को रोककर तलाशी ली गयी. इसमें लूट का मामला सामने आया.
जानकारी के अनुसार, सभी युवकों ने पटना जंक्शन से हुंडई एसेंट कार किराये पर लिया. मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एनएच-77 के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी पथ पर श्याम लाइन होटल के समीप चारों ने चालक पटना जिले के विक्रम निवासी मणि यादव को पिस्तौल का भय दिखाकर कार से नीचे उतार दिया. कार लूट कर भागने लगे.
कार लेकर नेपाल भागना चाहते थे. बरामद कार विक्रम निवासी धर्मेंद्र कुमार की है. कार्रवाई दल में थाना के सअनि लक्ष्मीकांत पासवान, अशोक कुमार किस्कु पुलिस बल के साथ शामिल थे. गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement