नहीं रुक रहीं घटनाएं
Advertisement
दो दुकानों का ताला तोड़कर 3.50 लाख के सामान की चोरी
नहीं रुक रहीं घटनाएं सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा मंगल बाजार स्थित टेंट हाउस व किराना दुकान में चोरी लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय दुकानदार दहशतजदा सुरसंड : थाना क्षेत्र के कुम्मा चौक के समीप स्थित दो दुकानों का ताला तोड़कर करीब साढ़े तीन लाख रुपये की सामान की चोरी कर ली […]
सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा मंगल बाजार स्थित टेंट हाउस व किराना दुकान में चोरी
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय दुकानदार दहशतजदा
सुरसंड : थाना क्षेत्र के कुम्मा चौक के समीप स्थित दो दुकानों का ताला तोड़कर करीब साढ़े तीन लाख रुपये की सामान की चोरी कर ली गयी है.चोरी की घटना गुरुवार देर रात की है. चोरों ने कुम्मा मंगल बाजार स्थित पुलिस चौकी के सामने एनएच 104 के किनारे धीरज टेंट हाउस व कुम्मा से बाजपट्टी जानेवाली पथ में चौक के समीप स्थित मुमताज डीजे नामक दुकान को अपना निशाना बनाया.
धीरज टेंट हाउस व किराना दुकान के संचालक कौशल किशोर साह ने बताया कि चोरों ने उनके टेंट हाउस का ताला तोड़कर अहुजा कंपनी का एक हजार वाट का यूनिट समेत छह एम्प्लीफायर, लाइट का सामान व 15 लीटर का 15 टीन सरसों तेल की चोरी कर ली. जिसका अनुमानित मूल्य करीब दो लाख रुपये बतायी गयी.
जबकि, मुमताज डीजे नामक दुकान से भी चोरों ने साउंड से संबंधित करीब डेढ़ लाख रुपये का कीमती सामान चुरा लिया. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष भोला कुमार सिंह ने दोनों दुकानदार से पूछताछ की. घटना को लेकर दोनों दुकानदार ने थाना में आवेदन दिया. लगातार हो रही चोरी की घटना से कुम्मा के दुकानदार दहशतजदा हैं.
बता दें कि गत आठ दिसंबर की रात कुम्मा गुदरी बाजार के समीप एनएच 104 के किनारे स्थित थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मो इम्तियाज उर्फ लड्डन के शमा मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में चोरी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement