सीतामढ़ी : परिहार प्रखंड की नरंगा उत्तरी पंचायत में बाढ़ राहत वितरण को बनायी गयी सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. सूची बनाने में गड़बड़ी की हद कर दी गयी है. तमाम नियमों को ताक पर रख कर सूची तैयार करने की शिकायत की गयी है. शिकायत को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गंभीरता से लिया है और जांच के लिए डीएसओ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक टीम गठित की है. टीम से एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट तलब की गयी है.
Advertisement
बाढ़ राहत सूची में 124 अयोग्य लोगों के नाम
सीतामढ़ी : परिहार प्रखंड की नरंगा उत्तरी पंचायत में बाढ़ राहत वितरण को बनायी गयी सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. सूची बनाने में गड़बड़ी की हद कर दी गयी है. तमाम नियमों को ताक पर रख कर सूची तैयार करने की शिकायत की गयी है. शिकायत को डीएम अभिलाषा […]
वरीय अधिकारी ने मानी थी गड़बड़ी: इससे पूर्व श्री तेजनारायण यादव ने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में उक्त मामले का वाद दायर किया था. वहां के सीओ ने रिपोर्ट की थी कि पंचायत बाढ़ अनुश्रवण समिति से पारित सूची जिला में भेजी गयी थी. साक्ष्य के आधार पर लोक शिकायत निवारण अधिकारी ने माना था कि सूची बनाने में गड़बड़ी की गयी है. सीओ को जांच कर अपात्र लोगों का नाम हटाने को कहा गया था. साथ ही आवेदक को सलाह दी गयी थी कि सीओ कुछ नहीं करते है, तो फिर से वाद दायर कर सकते है.
इधर, जांच टीम के अध्यक्ष डीएसओ अरविंद कुमार मिश्र बनाये गये है, तो सदस्य के रूप में परिहार के सीओ, एमओ, बीएओ, पीओ व बीइओ है.
सूची में यह की गयी है गड़बड़ी: जदयू अध्यक्ष श्री तेजनारायण यादव ने बताया है, सूची में शामिल राजगीर कुमार, विकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र गोस्वामी, रवि साह, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, गुंजन कुमार, चांदनी कुमारी, खुश्बू कुमारी, सरपंच पुत्र चंदन कुमार, पंकज कुमार व विक्की कुमार समेत अन्य कई है, जो नाबालिग है. क्रांति देवी, फूलों देवी, शंकर कुमार, रामप्रवेश भारती आदि पंचायत के बाहर के है. विक्रांत कुमार व कृति सिंह प्रखंड के बाहर के है. चुनचुन देवी सोनबरसा, तो वासकित कुमार बाजपट्टी के है. सुरेंद्र झा व पार्वती देवी वार्ड सदस्य के पिता व माता है, जबकि वार्ड सदस्य प्रमोद झा का भी नाम है.
सोनू कुमार वार्ड सदस्य के नाबालिग पुत्र है. माधुरी देवी नेपाल की है. चंदेश्वर बैठा व कौशल्या देवी पति-पत्नी है. प्रमोद राय व सुनीता देवी भी पति-पत्नी है, जिनका नाम सूची में दर्ज है. चिंता देवी व निशा कुमारी मां-पुत्री, तो विजय राय व राजेश कुमार पिता-पुत्र है. इस तरह से श्री यादव ने अन्य नामों पर कड़ी आपत्ति जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement