24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट के आदेश पर गोदाम में पड़े धान-चावल की निविदा प्रक्रिया पूरी

निविदा के लिए कुल छह लोगोंने बोली लगायी थी सर्वाधिक बोली लगाने वाले बड़े साह निविदा के लिए चयनित सीतामढ़ी : उच्च न्यायालय के न्यायादेश संख्या 7324/14 के आलोक में शुक्रवार को शहर के डुमरा रोड स्थित महावीर इंटरप्राइजेज परिसर में वर्षों से मिल एवं विस्कोमान के कोल्ड स्टोर में पड़े धान व चावल की […]

निविदा के लिए कुल छह लोगोंने बोली लगायी थी

सर्वाधिक बोली लगाने वाले बड़े

साह निविदा के लिए चयनित

सीतामढ़ी : उच्च न्यायालय के न्यायादेश संख्या 7324/14 के आलोक में शुक्रवार को शहर के डुमरा रोड स्थित महावीर इंटरप्राइजेज परिसर में वर्षों से मिल एवं विस्कोमान के कोल्ड स्टोर में पड़े धान व चावल की निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गयी.

जिसमें विभिन्न गोदामों में पड़े कुल 30877 बैग धान एवं 2720 बैग चावल का सर्वाधिक बोली लगाने वाले रामनगर बदौल स्थित भगवती भंडार के प्रोपराइटर बड़े साह को सर्वसम्मति से खाद्यान उठाव की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. इस संबंध में महावीर इंटरप्राइजेज के प्रबंधक रजी अहमद ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में खाद्यान को ले निविदा निकाली गयी थी.

इसे लेकर कुल छह लोगों ने बंद लिफाफे में निविदा जमा की थी. मिथिलेश प्रसाद ने 9,70,485 रूपये, सुरेश दास ने 10,51,279 रूपये, राम सिंहासन साह ने 7,59,789 रूपये, राकेश कुमार प्रिंस ने 8,69,694 रूपये, महेश लाल साह ने 9,45,048 रुपये एवं बड़े साह ने सबसे ज्यादा 11,88,387 रुपये की बोली लगायी थी.

बता दें कि खरीफ वित्तीय वर्ष 2011-12 में तत्कालीन एसएफसी के जिला प्रबंधक द्वारा भारी मात्रा में धान गिराया गया था. लेकिन बार-बार पत्राचार करने के बावजूद एकरारनामा के अतिरिक्त धान को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया गया और ना ही तैयार चावल का उठाव किया गया. प्रबंधन द्वारा बिक्री के लिए भी आदेश मांगा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उच्च न्यायालय में मामला दर्ज हुआ था.

निविदा से प्राप्त राशि को एसएफसी के खाते में आरटीपीएस के जरिये स्थानांतरित की जाएगी. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक गुलाम सरवर, मो ज्लालुद्दीन खां, सुभाष केसरी, संजय कुमार, आदित्य मोहन, अशोक कुमार सिंह, राम प्रसाद सिंह, दीपक कुमार व हजारी प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें