सीतामढ़ी :डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा स्थित विद्युत पावर सब-स्टेशन के समीप शनिवार को दिनदहाड़े बाइक पर सवार झपट्टामार गिरोह के बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक से 1.90 लाख रुपया लूट लिया. पीड़ित विनोद कुमार झा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के रहनेवाले हैं. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, झा दिन के लगभग दो बजे सीतामढ़ी शहर स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से 1.90 लाख रुपया निकासी कर घर जा रहे थे. सिमरा विद्युत पावर सब-स्टेशन के समीप पहुंचने पर काले रंग की बाइक पर सवार दो बदमाश रुपये से भरा बैग छीनकर तेजी से मुजफ्फरपुर की तरफ निकल भागे.
पीड़ित ने बताया कि दोनों बदमाश काले रंग की शर्ट पहने थे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.