पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की धर-पकड़ की कोशिश की तेज
Advertisement
सीएसपी संचालक से 65 हजार रुपये लूटे
पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की धर-पकड़ की कोशिश की तेज सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-77 स्थित सिंगरहिया चौक के समीप से अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात हथिराबंद अपराधियों ने बथनाहा थाना क्षेत्र के मैवी गांव निवासी सीएसपी सह वसुधा केंद्र संचालक रामाशंकर कुमार से 65 हजार रुपये लूट […]
सीतामढ़ी : जिले के सहियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-77 स्थित सिंगरहिया चौक के समीप से अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात हथिराबंद अपराधियों ने बथनाहा थाना क्षेत्र के मैवी गांव निवासी सीएसपी सह वसुधा केंद्र संचालक रामाशंकर कुमार से 65 हजार रुपये लूट ली.
मामले को लेकर पीड़ित द्वारा आवेदन देकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित सीएसपी संचालक रामाशंकर कुमार ने कहा है कि डायन छपरा गांव में वह ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. वहीं, मैवी गांव में वे वसुधा केंद्र भी चलाते हैं. 14 अक्तूबर की शाम करीब 4.15 बजे ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर घर के लिए रवाना हुये. सिंगरहिया चौक से करीब 200 मीटर की दूरी पर जब वह पहुंचे, तो एक काले रंग की बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा कर उनका रास्ता रोक लिया और पिस्तौल तानकर बैग मांगा.
बैग देने से मना करने पर गोली मारने की धमकी दी तथा 60 हजार रुपये समेत ग्राहक सेवा केंद्र से संबंधित अनेक कागजातों, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड व बाइक से संबंधित कागजातों से भरे बैग छीन लिया. इतना ही नहीं अपराधियों ने उसकी पैंट की जेब से अतिरिक्त पांच हजार रुपये के अलावा मोबाइल भी छीनकर सीतामढ़ी की ओर फरार हो गया. उन्होंने तीनों अपराधियों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताया है. पुलिस ने पीड़ित की निशानदेही पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी धड़-पकड़ की कोशिश तेज कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement