इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित बहेड़ा गांव के पास खेत से बरामद हुआ शव
Advertisement
वृद्ध की हत्या कर खेत में फेंका शव
इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित बहेड़ा गांव के पास खेत से बरामद हुआ शव भूमि विवाद को लेकर हत्या की है आशंका पुत्र झोटेलाल सहनी व पौत्र पर हत्या का शक मेजरगंज(सीतामढ़ी) : इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीपवर्ती गांव थाना क्षेत्र के बहेड़ा से महज दो सौ मीटर दूर स्थित धान के खेत में एक वृद्ध का रक्तरंजित […]
भूमि विवाद को लेकर हत्या की है आशंका
पुत्र झोटेलाल सहनी व पौत्र पर हत्या का शक
मेजरगंज(सीतामढ़ी) : इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीपवर्ती गांव थाना क्षेत्र के बहेड़ा से महज दो सौ मीटर दूर स्थित धान के खेत में एक वृद्ध का रक्तरंजित शव बरामद किया गया है. शव की पहचान थाना क्षेत्र के मजकोठवा गांव के वार्ड नंबर-11 निवासी लालधारी सहनी (62) के रुप में की गयी है.
अपराधियों ने वृद्ध की अन्यत्र हत्या कर शव को धान के खेत में फेंक दिया था. स्थानीय चौकीदार भाग्यनारायण राय ने घटना की सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद यादव सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने शव की पहचान की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मृतक की पुत्री का बयान दर्ज किया है. हालांकि प्राथमिकी अभी नहीं दर्ज की जा सकी है.
हत्या को लेकर मजकोठवा के लोगों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मृतक का अपने पुत्र झोटेलाल सहनी से अक्सर मनमुटाव रहता था, जिस कारण वह सहियारा थाना के लक्ष्मीपुर गांव में पुत्री के पास रहता था. महज दो तीन दिन पूर्व ही अपने घर लौटा था. रात्रि में खाना खाने के बाद घर से दूर खलिहान पर सोने गया था. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने बताया कि मृतक अपने जमीन का कुछ हिस्सा बेचकर उसका पैसा अपने पास रखा था, जिस कारण अक्सर घर में विवाद होता था. जितनी मुंह उतनी बातें चल रही थी.
घटना की सूचना पर लक्ष्मीपुर गांव से मृतक के पुत्री जगतारण देवी व दामाद उमेश सहनी स्थानीय थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि मृतक अपने पुत्र व पौत्र से भयभीत रहता था तथा अक्सर लक्ष्मीपुर में ही रहता था. मृतक व उसके पुत्र में जमीनी विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में लंबित है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले के पास दो जगहों पर कटे का निशान पाया गया है. हत्या के बाद से मृतक का पुत्र व पौत्र घर से फरार बताया जा रहा है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि वृद्ध की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गयी है. सभी बिंदुयों पर जांच चल रही है हत्या की गुत्थी शीघ्र ही सुलझा ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement