बाजपट्टी : पुपरी- सीतामढ़ी पथ स्थित स्थानीय पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर एक ट्रैक्टर व बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
ठोकर लगने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जख्मी की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र निवासी सुखनंदन महतो के पुत्र अवधेश कुमार के रूप में की गयी. बताया गया कि इस दौरान बाइक चालक के सर व नाम पर गहरी चोट आयी है. इधर, घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर व बाइक को जब्त कर लिया.