सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी रवींद्र सिंह की पत्नी अमृता चमन की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पिता समस्तीपुर जिले के पुनास गांव निवासी वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को थाना में प्राथमिकी को लेकर आवेदन दिया है. हालांकि घटनास्थल मुजफ्फरपुर नगर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दिनकर नगर मोहल्ला बताया जा रहा है.
मृतका के पिता ने दामाद रवींद्र सिंह पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है. कहा है कि उसकी पुत्री अपने पति व नौ वर्ष के पुत्र मानस के साथ दिनकर नगर मोहल्ला स्थित मिथिलेश सिंह के मकान में किराये पर रहती थी. वर्ष 2009 में उसने पुत्री की शादी डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी बशिष्ठ सिंह के पुत्र रवींद्र सिंह के साथ की थी. 19 सिंतबर की रात पुत्री की मौत की सूचना मिली. पता चला कि मृतका के पति शव लेकर डुमरा के लगमा गये हैं, जहां उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी की गयी थी. पूछताछ करने पर दामाद ने बताया कि दवा खाने से अमृता की मौत हुई है. यह भी पता चला है कि मृतका के पुत्र ने भी खून की उल्टियां की है.