22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक के पैनल में दर्ज अभ्यर्थियों की हो नियुक्ति

सीतामढ़ी : कार्यपालक सहायक के पैनल में दर्ज अभ्यर्थियों की नियुक्ति समेत अन्य मांग को लेकर अनियोजित कार्यपालक सहायक संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना दिया. इससे पूर्व अभ्यर्थियों ने संघ के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में विशाल जुलूस भी निकाला. […]

सीतामढ़ी : कार्यपालक सहायक के पैनल में दर्ज अभ्यर्थियों की नियुक्ति समेत अन्य मांग को लेकर अनियोजित कार्यपालक सहायक संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर धरना दिया.

इससे पूर्व अभ्यर्थियों ने संघ के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में विशाल जुलूस भी निकाला. धरना में शामिल अभ्यर्थियों ने कहा कि हमलोगों ने वर्ष 2018 में ही बिहार सरकार के द्वारा दिया गया विज्ञापन के आलोक में तीन-तीन परीक्षा दिये और पास किया, परंतु एक साल बीत जाने के बाद भी आज तक उनलोगों की नियुक्ति नहीं की गयी है. वर्ष 2018 में कुछ अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी, जिसे पारदर्शिता किया गया था.

उसके बाद कुछ बहाली वर्ष 2019 में भी हुई है, जिसे पारदर्शिता किया जाये. मांगों में कहा कि बिहार सरकार धीरे-धीरे प्रत्येक जिला के पैनल को रद्द कर रही है, जो बिल्कुल गलत है. अभ्यर्थियों ने कहा कि उक्त लोग बहुत मेहनत कर परीक्षा पास किये थे. सरकार हमलोगों के साथ अन्याय कर रही है. बिहार सरकार एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में पैनल की अवधि तीन साल थी, पर इसे पहले ही रद्द कर दिया गया है. सरकार द्वारा इसे रद्द कर बेल्ट्रोन के हवाले कर दिया गया है, जो निजी कंपनी है.

यदि बीपीएसएम को पुन: वापस नहीं लाया गया तो हमलोग आंदोलन करते रहेंगे. हमारी मांग व अधिकार पूरी तरह से जायज है. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष गौरव कुमार, सचिव सोनी कुमारी, कुंदन कुमार, गुड्डु गुप्ता, रंजय कुमार, इंदु कुमारी, गुड्डी कुमारी, वृजनंदन कुमार, राधे, जितेंद्र कुमार, गुड्डु कुमार, रामबाबू, दिनकर, रौशन, सुबोध, कमलेश कुमार, हरिशंकर, रघु कुमार सिंह समेत अन्य अभ्यर्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें