Advertisement
61 कार्यालयों पर एक करोड़ 83 लाख रुपये कर बकाया
नपं के नोटिस का अधिकारी नहीं ले रहे थे ‘नोटिस’ डीएम ने कर का भुगतान करने का दिया है आदेश सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा अंतर्गत 61 सरकारी कार्यालय ऐसे है, जो कर का भुगतान नहीं कर रहे है. उक्त कार्यालयों को नगर पंचायत से नोटिस भी भेजी गयी थी, लेकिन उसका कोई ‘नोटिस’ नहीं […]
नपं के नोटिस का अधिकारी नहीं ले रहे थे ‘नोटिस’
डीएम ने कर का भुगतान करने का दिया है आदेश
सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा अंतर्गत 61 सरकारी कार्यालय ऐसे है, जो कर का भुगतान नहीं कर रहे है. उक्त कार्यालयों को नगर पंचायत से नोटिस भी भेजी गयी थी, लेकिन उसका कोई ‘नोटिस’ नहीं लिया गया. तब आजिज आकर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी ने डीएम को मामले से अवगत करा दिया.
डीएम ने उक्त कार्यालयों के 30 पदाधिकारियों को पत्र भेज शीघ्र ही कर का भुगतान करने एवं इसकी सूचना भी देने का निर्देश दिया है. यहां बता दे कि जिला मुख्यालय स्थित 61 कार्यालयों पर नगर पंचायत के कर का एक करोड़ 12 लाख 83 हजार 123 रुपये बकाया है.
कार्यालयाें पर 32-34 वर्षों से बकाया है कर
यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ ऐसे भी कार्यालय है, जिन्हें कर के भुगतान की शायद कोई चिंता ही नहीं है. तभी तो 32-34 वर्षों से कर के नाम पर एक चव्वनी का भी भुगतान नहीं किया गया है. उन्हें नपं के स्तर से भेजी गयी नोटिस दर नोटिस की भी कोई चिंता नहीं है. इन कार्यालयों में जिला परिषद कार्यालय एवं जिप आवास भी शामिल है, जो 32 वर्षों से कर का बकाया रखे हुए है. जानकी बिहार होटल पर सबसे अधिक 34 वर्षों से कर बकाया है. इसका भुगतान पर्यटन विभाग को करना है. बकाया है 1933610 रुपये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement