बगीचे में छिपाकर रखा गया था शराब का स्टॉक
Advertisement
डुमरा में 14 कार्टन शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
बगीचे में छिपाकर रखा गया था शराब का स्टॉक गिरफ्तार तस्कर के पुत्र की भी संलिप्तता सामने आयी, प्राथमिकी दर्ज सीतामढ़ी :डुमरा थाने की पुलिस ने सोमवार की रात विश्वनाथपुर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस मामले में तस्कर हंसलाल राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वह […]
गिरफ्तार तस्कर के पुत्र की भी संलिप्तता सामने आयी, प्राथमिकी दर्ज
सीतामढ़ी :डुमरा थाने की पुलिस ने सोमवार की रात विश्वनाथपुर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस मामले में तस्कर हंसलाल राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वह विश्वनाथपुर गांव का ही रहनेवाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने अन्य जगहों की तलाशी ली, परंतु कोई सफलता नहीं मिल सकी.
थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि तस्कर के ठिकाने से 14 कार्टन अंग्रेजी शराब(इंपीरियल ब्लू) बरामद किया गया है. बताया कि गोपनीय सूत्र से सूचना मिली थी कि विश्वनाथपुर में शराब के सक्रिय तस्करों द्वारा भारी मात्रा में शराब का स्टॉक किया गया है. सूचना पर तत्काल पुलिस बल को लेकर तस्कर हंसलाल राय के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी. इसी क्रम में तस्कर के बगीचा स्थित झोंपड़ी से शराब का उक्त खेप बरामद किया गया. अंधेरे का लाभ उठाकर अन्य कारोबारी भागने में सफल रहे.
गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में अन्य सहयोगियों के नाम का खुलासा किया है. इसमें विश्वनाथपुर गांव निवासी परमेश्वर राय के पुत्र राजू कुमार यादव व हंसलाल राय के पुत्र जितेंद्र कुमार यादव को भी आरोपित किया गया है. मामले में दारोगा अरविंद कुमार दोहरे के प्रतिवेदन पर थाने में उक्त लोगों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016 की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement