15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवसपर शान से लहरायेगा तिरंगा
Advertisement
डुमरा हवाई अड्डा मैदान में होगा मुख्य समारोह
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवसपर शान से लहरायेगा तिरंगा प्लाटूनों का पूर्वाभ्यास संपन्न,प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन डुमरा :स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित होगी. झंडाेत्तोलन जिले के प्रभारी मंत्री सह नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा करेंगे. मंगलवार को मुख्य परेड का पूर्वाभ्यास व डुमरा हवाई अड्डा मैदान में होने […]
प्लाटूनों का पूर्वाभ्यास संपन्न,प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
डुमरा :स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित होगी. झंडाेत्तोलन जिले के प्रभारी मंत्री सह नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा करेंगे. मंगलवार को मुख्य परेड का पूर्वाभ्यास व डुमरा हवाई अड्डा मैदान में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी का जायजा लेने डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह व एसपी अनिल कुमार पहुंचे. इस दौरान डीएम व एसपी ने झंडोत्तोलन में होने वाले परेड का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. डीएम ने मुख्य समारोह स्थल सहित पूरे मैदान का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
उन्होंने परेड को आकर्षक बनाने व परेड व बैंड के बीच आपसी समन्वय पर जोर दिया. मंच निर्माण व अतिथियों की बैठने की व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने आयोजित होने वाले फैंसी मैच की तैयारियों का जायजा लिया.
स्कूलों की ओर से निकलेगी प्रभातफेरी
इस अवसर पर सभी स्कूलों की ओर से सुबह सात बजे प्रभातफेरी निकली जाएगी. इसके लिए डीइओ को विशेष निर्देश दिया गया. विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के रोकथाम करने व जन जागरूकता के उद्देश्य से कविता लेखन का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए एक समिति बनाने का निर्णय लिया गया.
आठ प्लाटून मार्च पास्ट में होंगे शामिल
परेड व मार्च पास्ट में जिलास्तर की आठ प्लाटून शामिल होगा. जिसमें जिला सशस्त्र बल, होमगार्ड, अग्निशामक दस्ता, सैप, एसएसबी, डीपीएस लगमा के मश्क बैंड व भारत स्काउट व गाइड शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement