28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर व तीन बाइक को किया आग के हवाले

आक्रोश : अकरम की मौत पर सुतिहारा में तीसरे दिन भी बवाल, परिजनों ने आरोपितों के घर बोला हमला गांव में दो गुटों के बीच गहराया तनाव सदर एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व पुलिस बल घटनास्थल पर कर रहे कैंप सीतामढ़ी/परिहार :जिले के परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो […]

आक्रोश : अकरम की मौत पर सुतिहारा में तीसरे दिन भी बवाल, परिजनों ने आरोपितों के घर बोला हमला

गांव में दो गुटों के बीच गहराया तनाव
सदर एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व पुलिस बल घटनास्थल पर कर रहे कैंप
सीतामढ़ी/परिहार :जिले के परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प में मो अकरम उर्फ फूलबाबू की पिटाई से मौत को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को अकरम के शव को सुपूर्द-ए-खाक के बाद घर लौटे परिजनों में बदले की आग दहक उठी.
गुस्साये लोगों ने आरोपित मो साबिर के घर पर धावा बोलकर ट्रैक्टर व तीन बाइक को आग के हवाले कर दिया. बवाल बढ़ने की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर शांत करने का प्रयास किया. बाद में सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, सुरसंड अंचल पुलिस इंस्पेक्टर फारूख हुसैन पहुंचकर छानबीन की. गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
एसडीपीओ ने दोनों गुट के लोगों को कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की. कहा कि कानून व्यवस्था को चुनौती देनेवालों को पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी.
एसडीपीओ व इंस्पेक्टर की पहल पर गांव के संभ्रांत व बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को बैठाकर शांति बनाने की कोशिश की जा रही है. उधर, आगजनी के बाद दूसरे गुट के लोग भी आमने-सामने हो गये, लेकिन किसी प्रकार उन्हें शांत किया जा सका. दो गुटों के बीच झड़प के बाद गांव में स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी है. दहशत इस कदर बन गया है कि लोग घरों से बाहर निकलने में भी हिचक रहे हैं. लोग झगड़े की वजह बकरी के छत पर चढ़ने को लेकर मान रहे हैं.
दूसरे गुट के मो साबिर के बयान पर प्राथमिकी : गुरुवार की देर शाम दो गुटों के बीच झड़प मामले में दूसरे गुट के मो साबिर के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मो गुलाब, मो लालू, मो गुड्डु, मो अरमान, मो मुमताज, मो मुर्शीद आजम उर्फ नैयर, मो अकरम उर्फ फूलबाबू, जनीसा खातून, मुस्कान खातून, जेबा खातून, रूबी खातून एवं मो सितारे को आरोपित किया है.
बताया है कि उसकी पुत्री आशिया खातून शाम लगभग 7.30 बजे घर के बाथरूम से निकल रही थी. इसी क्रम में आरोपितों ने घर पर हमला कर उसे रॉड व चाकू से वार कर घायल कर दिया. बचाव करने पर हमलावरों ने उसके अलावा पत्नी शहनाज खातून को लहूलुहान कर दिया. मालूम हो कि पुलिस ने शुक्रवार को हीं साबिर को गिरफ्तार कर लिया था.
… तो फीकी पड़ जायेगी बकरीद की उमंग:सुतिहारा में पिछले तीन दिनों से दो गुटों के बीच हिसंक झड़प के बाद जिस प्रकार का हालात बन गया है, उससे बकरीद त्योहार का उमंग फींका पड़ने की संभावना से लोग इनकार नहीं कर रहे. गांव के कुछ लोग दबी जुबान से कहते हैं कि विवाद की कोई बड़ी वजह हो तो बतायें. यहां छोटी-छोटी बात पर लोग मर लड़ने को तैयार हो जा रहे हैं. गुरुवार की शाम हिसंक झड़प के बाद पास-पड़ोस के लोग किसी पचड़े में पड़ना नहीं चाह रहे.
इसलिए किसी को समझाने की गुंजाइश भी यहां शिथिल पड़ गया है. शनिवार को आगजनी की घटना के बाद गांव की गलियां भी सूनी पड़ गयी है. महिलाएं अपने बच्चों को बाहर निकलने से मना कर रही हैं. जो लोग किसी कारण घर से निकल भी रहे हैं तो किसी से बात तो दूर नजर मिलाने से भी परहेज कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें