बाढ़ : पानी कम होने से राहत, छह प्रखंडों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग
Advertisement
सीतामढ़ी में अब भी हालात बेकाबू
बाढ़ : पानी कम होने से राहत, छह प्रखंडों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड परट्रेनों का परिचालन शुरू बेतिया/मधुबनी/सीतामढ़ी/दरभंगा : उत्तर बिहार में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालांकि, कई स्थानों पर निचले इलाकों में पानी प्रवेश करने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सीतामढ़ी जिले में पानी […]
सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड परट्रेनों का परिचालन शुरू
बेतिया/मधुबनी/सीतामढ़ी/दरभंगा : उत्तर बिहार में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालांकि, कई स्थानों पर निचले इलाकों में पानी प्रवेश करने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सीतामढ़ी जिले में पानी कम होने से लोगों को राहत मिली है. हालांकि, अब भी चारों तरफ अफरातफरी का माहौल कायम है.
जिले के छह प्रखंड अब भी जिला मुख्यालय से कटे हैं. दरभंगा के निचले हिस्सों में पानी प्रवेश कर रहा है. मधुबनी के बिस्फी में तीन जगहों पर िफर महाराजी बांध टूट गया. इसके अलावा बेनीपट्टी में जमीदारी बांध एक जगह ध्वस्त होने से नये इलाकों में पानी प्रवेश कर रहा है.
पश्चिम चंपारण के सिकटा में बुधवार को बाढ़ के कारण त्रिवेणी कैनाल ध्वस्त हो गया. यह कैनाल सिकटा से रक्सौल को जोड़ता है. मुख्य सड़क पर पानी का फ्लो अभी भी जारी है. सड़क से पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. पूर्वी चंपारण में बाढ़ का पानी कम हुअा है. मधुबन में बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में कमी हुआ है, लेकिन महामारी की आशंका बढ़ गयी है.
उधर, मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक लाल िनशान के करीब पहुंच गयी है. जलस्तर में वृद्धि लगातार जारी है. खतरे को देखते हुए बांध पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. नदी से निकलने वाले स्लूइस गेट को बंद किया गया है. सिकंदरपुर में नदी खतरे के निशान से सिर्फ 20 सेमी नीचे है. बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से उत्तर बिहार के जिलों में 22 लोगों की मौत हो गयी है.
सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड पर मंगलवार मध्य रात्रि से हीं ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. कमतौल व योगियारा रेलवे स्टेशन के बीच पुल संख्या-18 पर रेल ट्रैक पर बाढ़ का पानी आ जाने से परिचालन रोक दिया गया था. समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने ट्रेन परिचालन की जानकारी दी है. बुधवार सुबह से रक्सौल-समस्तीपुर रेलखंड पर अप व डाउन दोनों लाइन की ट्रेनें चली. ट्रेन परिचालन शुरू होने से सीतामढ़ी जंक्शन से विभिन्न गंतव्य को जानेवाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement