सीतामढ़ी : स्थानीय मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी विकेश कुमार की मंगलवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृतक जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर गांव निवासी स्व राम सुंदर राय का पुत्र था. वह शराब पीकर हंगामा करने व पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में जेल गया था. उसके विरुद्ध पत्नी नीतू देवी ने 21 जून 2019 को डुमरा थाने में बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016 की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Advertisement
मंडल कारा में बंद कैदी की मौत
सीतामढ़ी : स्थानीय मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी विकेश कुमार की मंगलवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृतक जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर गांव निवासी स्व राम सुंदर राय का पुत्र था. वह शराब पीकर हंगामा करने व पत्नी को प्रताड़ित करने […]
प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि उसका पति शराब के नशे में हल्ला हंगामा करता रहता है. उसने अपना जमीन भी बेच दिया है. काफी समझाने पर भी वह नहीं मानता है. विकेश की करतूत से परेशान होकर पत्नी अन्य लोगों के सहयोग से उसे लेकर डुमरा थाना पहुंची थी, जहां प्राथमिकी दर्ज की गयी. इधर सुबह उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. कारा के चिकित्सक ने जांच के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, किंतु रास्ते में हीं उसकी मृत्यु हो गयी. जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय ने इसकी पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि अत्यधिक शराब के सेवन से मृतक की किडनी व लीवर में खराबी आ गयी थी. संभवत: इसी से उसकी मौत हुई है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया. सिविल सर्जन डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि पूरे पोस्टमार्टम की विडियोग्राफी करायी गयी है. डुमरा थाने की पुलिस ने इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया है. उधर, कैदी की मौत के बाद किसी प्रकार के हो-हंगामा को लेकर अस्पताल में सुरक्षा बल की तैनाती की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement