सितंबर-2016 में ही निर्माण कार्य को कर लेना था पूरा
Advertisement
ग्रामीणों ने पीसीसी का काम रोका
सितंबर-2016 में ही निर्माण कार्य को कर लेना था पूरा निर्माण पूरा नहीं और क्षतिग्रस्त होने लगी सड़क चोरौत(सीतामढ़ी) : राज्य सरकार व जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद व्यवस्था में वह सुधार नहीं हो रहा है, जिसकी डंका पिटी जाती है.दरअसल, बात हो रही है प्रखंड की भंटाबाड़ी पंचायत के बसोतरा- घुघला पथ के […]
निर्माण पूरा नहीं और क्षतिग्रस्त होने लगी सड़क
चोरौत(सीतामढ़ी) : राज्य सरकार व जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद व्यवस्था में वह सुधार नहीं हो रहा है, जिसकी डंका पिटी जाती है.दरअसल, बात हो रही है प्रखंड की भंटाबाड़ी पंचायत के बसोतरा- घुघला पथ के निर्माण कार्य में बरती गयी शिथिलता व अनियमितता का. जिस सड़क का निर्माण वर्षों पूर्व हो जाना चाहिए था, वह अब भी लंबित है. हद तो यह कि जो काम पहले कराया गया था, वह क्षतिग्रस्त होने लगा है. योजना कब तक पूरा होगी, यह बताने में न तो विभाग सक्षम है और न ही ठेकेदार.
खबर छपी तब खुली नींद: गौरतलब है कि योजना की प्राक्कलित राशि 5.19 करोड़ है. हाइटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा काम कराया जा रहा है. 2015 में कार्य प्रारंभ हुआ था, जिसे छह सितंबर 16 तक पूरा कर लेना था. कुछ काम करा एवं ईंट सोलिंग उखाड़ कर संवेदक योजना को एक तरह से भूल गये थे. प्रभात खबर में उक्त सड़क की स्थिति एवं अधूरा सड़क के चलते आमजन को होने वाली परेशानी की बाबत खबर छपने के बाद विभाग एवं संवेदक की नींद खुली है और काम शुरू हुआ है.
मुखिया पुकार दास, ग्रामीण रुदल दास, सुरेंद्र दास, शिव शरण दास, भोगेंद्र दास, सोनु कुमार व पप्पु कुमार समेत अन्य ने बताया कि सड़क का शिलान्यास हुआ था, तो उम्मीद जगी थी कि अब शीघ्र चकाचक सड़क पर चलेंगे, लेकिन कार्य की जो गुणवत्ता है, वह चकाचक वाले सड़क के सपनों को तोड़ने वाला है. मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया जा रहा है. पीसीसी में लोकल बालू दिया जा रहा है. इसकी खबर विभागीय अभियंता को दी जा चुकी है. अबतक कोई नहीं पहुंचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement