दोनों की हालत सामान्य
सीतामढ़ी : उत्तर बिहार में जानलेवा बन चुका चमकी बुखार(एइएस) अब जिले में भी पांव पसारने लगा है. गुरुवार को जांच के बाद दो और बच्चों में चमकी बुखार की पुष्टि की गयी है.
इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल के एइएस वार्ड में भर्ती कराया गया है. ग्रसित बच्चों में पुपरी प्रखंड के पुपरी निवासी विनोद राय की पांच वर्षीया पुत्री सोनू कुमारी एवं रीगा प्रखंड के सहबाजपुर गांव निवासी रवि कुमार की पुत्री निधि कुमारी शामिल है. अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु शेखर ने बताया कि दोनों बच्चियां एइएस से ग्रसित है. इलाज के बाद दोनों की हालत ठीक-ठाक है. समय पर अस्पताल लाने पर इस जानलेवा बुखार पर काबू पाया जा सका है.
मालूम हो कि तीन दिन पूर्व हीं परसौनी प्रखंड के परसौनी गांव निवासी मो जहांगीर की पुत्री तीन वर्षीया आशिया को चमकी बुखार से ग्रसित होने पर यहां भर्ती कराया गया था. प्रमुख शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अब्दुल बासित की निगरानी में उक्त बच्ची का समुचित उपचार किया गया, जहां बच्ची ठीक होने के बाद घर चली गयी.