25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या कर शव फेंका, साक्ष्य छिपाने के लिए तेजाब से जलाया चेहरा

थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच कर कर रहे जांच-पड़ताल सीतामढ़ी/नानपुर : जिले में पिछले पांच घंटे के भीतर बुधवार को एक महिला व एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. नानपुर थाना क्षेत्र के बतरा व चौपार गांव के सरेह की झाड़ी से एक महिला का शव बरामद किया गया है. […]

थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच कर कर रहे जांच-पड़ताल

सीतामढ़ी/नानपुर : जिले में पिछले पांच घंटे के भीतर बुधवार को एक महिला व एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. नानपुर थाना क्षेत्र के बतरा व चौपार गांव के सरेह की झाड़ी से एक महिला का शव बरामद किया गया है. वहीं डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में दो माह की नवजात बच्ची का शव मिलने से तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है.
नानपुर में अपराधियों द्वारा हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से महिला का शव फेंकने की बात सामने आ रही है. शव के चेहरे को तेजाब से जलाने का साक्ष्य मिला है. फिलहाल दोनों शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. छानबीन करने के उपरांत पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि अहले सुबह लगभग पांच बजे शौच के लिए निकले कुछ ग्रामीणों की नजर बतरा व चौपार के सरेह में महिला के शव पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ तमाशबीन हो गयी.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार को दी. मुखिया प्रतिनिधि ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद को दी.
सूचना पर थानाध्यक्ष, दारोगा अरविंद कुमार व कृष्ण कुमार पंडित पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत महिला का शव देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था की महिला को कहीं दूसरे जगह हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए सरेह के नाहर में फेंक दिया गया है. महिला की बड़े ही निर्मम हत्या की गयी है, ताकि शव की पहचान न हो. शव से दुर्गंध आ रहा था, जिससे यह लगता है कि शव दो-चार दिन से यहां पड़ा था, जहां किसी की नजर नहीं जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें