सीतामढ़ी : जिले में बेखौफ अपराधियों ने नौ घंटे के भीतर शहर के दूसरे बड़े व्यवसायी को निशाना बनाया. सोमवार की रात्रि शहर के प्रमुख मेडिकल सर्जिकल प्रतिष्ठान मेसर्स मनोज एंड ब्रदर्स सर्जिकल सेंटर पर फायरिंग की गुत्थी सुलझ भी नहीं थी कि मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने शहर के महंथ साह चौक स्थित प्रमुख कपड़ा प्रतिष्ठान पूनम श्री के प्रोपराइटर रजनीश कुमार पर फायरिंग कर दी.
फायरिंग में श्री कुमार बाल-बाल बच गये. वह स्कूटी से लगमा से बालू खरीद कर लौट रहे थे. गौशाला-डुमरा रोड स्थित मधुबन मुर्गी फॉर्म के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने रजनीश पर अचानक फायरिंग कर दी. अपराधियों ने पीछा भी किया, जिससे बचने के लिए वह स्कूटी को तेजी से भगाने लगे. गांव के पास भीड़-भाड़ देखकर पीछा कर रहे दोनों बदमाश डुमरा की ओर लौट गये. घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंच कर व्यवसायी से पूरी जानकारी ली तथा पुनौरा थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी.
पुनौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधी द्वारा व्यवसायी पर एक राउंड फायरिंग किये जाने की जानकारी मिली है. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. अपराधियों ने किस उद्देश्य से फायरिंग को अंजाम दिया है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है. व्यवसायी ने किसी से दुश्मनी अथवा अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने से इंकार किया है. एसपी अनिल कुमार ने पुनौरा थानाध्यक्ष को जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. लगातार हमले को लेकर शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.