सुरसंड (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव में सोमवार को रंजू मंडल (40) की पीटकर हत्या कर दी गयी. वह बघाड़ी गांव के वार्ड संख्या नौ निवासी स्व रामसेवक मंडल का पुत्र था. घटना नौ बजे दिन की है. सूचना मिलने के बाद पहुंचे दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह व अशोक कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया.
मृतक की विधवा भाभी कुशमी देवी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बगलगीर रामध्यान राय व चंद्रशेखर ठाकुर को आरोपित किया है.
आरोप है कि रामध्यान राय ने उसके घर के सामने स्थित चंद्रशेखर ठाकुर के खेत में लगे नरकट (जंगली घास) में आग लगा दी. नरकट के जलने से उसकी चिंगारी रंजू मंडल के घर पर गिरने लगी. इसी बीच चंद्रशेखर ठाकुर भी वहां आ धमके. रंजू ने आग लगाने का विरोध किया. इसी बात पर दोनों आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
रंजू की पिटाई से मौत की सूचना पूरे गांव में फैल गयी. तुरंत पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी गयी. इसके बावजूद पुलिस चार घंटे विलंब से पहुंची. हालांकि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा इस मामले को पंचायत स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन रंजू के परिजन मानने को तैयार नहीं हुए. दारोगा ने बताया कि घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार हैं.