सीतामढ़ी : नयी दिल्ली की संस्था जस्टिस वेंचर्स इंडिया ट्रस्ट के कर्मियों की निशानदेही पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम की छापेमारी में रेडलाइट एरिया बोहा टोला से गिरफ्तार महिला समेत पांचों धंधेबाजों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Advertisement
रेडलाइट एरिया से गिरफ्तार पांचों धंधेबाजों को भेजा जेल
सीतामढ़ी : नयी दिल्ली की संस्था जस्टिस वेंचर्स इंडिया ट्रस्ट के कर्मियों की निशानदेही पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम की छापेमारी में रेडलाइट एरिया बोहा टोला से गिरफ्तार महिला समेत पांचों धंधेबाजों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार धंधेबाजों में मंजूर खलीफा की पत्नी रानी खातून, नफीसा खातून, कल्लू […]
गिरफ्तार धंधेबाजों में मंजूर खलीफा की पत्नी रानी खातून, नफीसा खातून, कल्लू खलीफा की पत्नी पिंकी खातून, पश्चिम बंगाल के मालदह निवासी मो मोमीन एवं बोहा टोला निवासी मो जाने अली शामिल है. इस मामले में नगर सर्किल के इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव के प्रतिवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में उक्त गिरफ्तार लोगों के अलावा मंजूर खलीफा को भी आरोपित किया गया है. तलाशी के अलावा पुलिस टीम ने मंजूर के कमरे से आपत्तिजनक सामग्री के अलावा उसका वोटर आइ कार्ड तथा रानी खातून के कमरे से 1273 रुपये बरामद किया गया है. मालूम हो कि सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र के नेतृत्व में विशेष टीम ने नगर थाना, महिला थाना एवं क्यूआरटी के सहयोग से रेडलाइट एरिया की घेराबंदी कर तीन महिला समेत पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के साथ ही देह व्यापार के धंधे से जुड़े उक्त लोगों के चंगुल में फंसीं पांच लड़कियों को भी मुक्त कराया है. पांचों लड़कियों का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement