सीतामढ़ी : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने सीतामढ़ी जंक्शन के प्लेटफॉर्म से तीन अवैध वेंडर को गिरफ्तार किया है. तीनों बिना अनुज्ञप्ति के अवैध तरीके से खाद्य पदार्थ व पेय पदार्थ बेच रहा था.
Advertisement
सीतामढ़ी जंक्शन से तीन अवैध वेंडर गिरफ्तार
सीतामढ़ी : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने सीतामढ़ी जंक्शन के प्लेटफॉर्म से तीन अवैध वेंडर को गिरफ्तार किया है. तीनों बिना अनुज्ञप्ति के अवैध तरीके से खाद्य पदार्थ व पेय पदार्थ बेच रहा था. इनकी पहचान दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के भटपोखरा निवासी सुरेंद्र महतो, हायाघाट थाना क्षेत्र के हायाघाट निवासी […]
इनकी पहचान दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के भटपोखरा निवासी सुरेंद्र महतो, हायाघाट थाना क्षेत्र के हायाघाट निवासी मो जाकिर एवं रून्नीसैदपुर निवासी धीरज कुमार के रुप में की गयी है. सब-इंस्पेक्टर पीके झा ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि चेकिंग के दौरान तीनों व्यक्ति प्लेटफॉर्म व परिसर में अवैध रुप से खाद्य व पेय पदार्थ बिक्री करते पकड़ा गया है. कानूनी प्रक्रिया के बाद तीनों को समस्तीपुर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां भेज दिया गया.
दान पात्र से चोरी: सीतामढ़ी. महाराणा प्रतापनगर स्थित महावीर मंदिर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के अंदर रखे दान पात्र का ताला तोड़कर पैसे की चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे पुजारी मंदिर का दरवाजा बंद कर कर घर चले गये. मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे जब पुजारी ने मुख्य द्वार खोला तो दान पात्र का ताला टूटा था व पैसे गायब थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement