सीतामढ़ी : सूर्य की तपिश लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते जिले का तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. गरमी से लोग बेहाल हो रहे हैं.
Advertisement
तपिश से सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात
सीतामढ़ी : सूर्य की तपिश लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते जिले का तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. गरमी से लोग बेहाल हो रहे हैं. सूर्योदय से पहले से ही लोग गरमी के मारे बेचैनी महसूस करने लगते हैं. सूर्योदय के बाद जैसे-जैसे दिन उपर उठता है, गरमी के मारे लोगों की बेचैनी और […]
सूर्योदय से पहले से ही लोग गरमी के मारे बेचैनी महसूस करने लगते हैं. सूर्योदय के बाद जैसे-जैसे दिन उपर उठता है, गरमी के मारे लोगों की बेचैनी और बढ़ती जाती है.
हालत यह है कि पूर्वाह्न 10 बजते-बजते सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगता है. चौक-चाराहों व सड़कों पर सुबह 10 बजे से शाम करीब चार बजे तक कर्फ्यू जैसे हालात बने रहते हैं. आमतौर पर जाम की समस्या से परेशान शहर की सड़कें भी सूनी पड़ जाती है. शहर की व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर दुकानदार ग्राहकों के इंतजार करते नजर आ रहे हैं, लेकिन ग्राहकों के लाले पड़े होते हैं.
फुटपाथों पर छोटे-छोटे कारोबार कर अपना जीवन-यापन करने वाले फुटपाथी दुकानदारों की हिम्मत नहीं हो रही कि शरीर को झुलसा देनेवाली इस धूप व बेचैन कर देनेवाली गरमी के बीच वह अपना कारोबार चला सके, इसलिए शहर के फुटपाथों पर भी सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सन्नाटा पसरा रहता है.
प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात किये गये यातायात पुलिस भी दोपहर की इस झुलसा देनेवाले धूप व भीषण गरमी के चलते अपने पोस्ट के आसपास किसी छायादार जगहों पर छिपकर गरमी व धूप से बचते देखे जा रहे हैं. भीषण गरमी के चलते आम आदमी से लेकर पशु-पक्षी एवं पालतू जानवर तक बेहाल हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement