संबंधित जेइ पर निर्धारित की गयी जिम्मेवारी
Advertisement
जिले में अब 25 विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कार्यरत
संबंधित जेइ पर निर्धारित की गयी जिम्मेवारी उपभोक्ताओं के लिए जारी किये गये संपर्क नंबर डुमरा : जिले में उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी होने पर 11 नये विद्युत आपूर्ति प्रशाखा स्थापित किये गये हैं. इस तरह अब जिले में कुल 25 विद्युत आपूर्ति प्रशाखा स्थापित हो चुके हैं. सभी प्रशाखाओं में जेइ को पदस्थापित […]
उपभोक्ताओं के लिए जारी किये गये संपर्क नंबर
डुमरा : जिले में उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी होने पर 11 नये विद्युत आपूर्ति प्रशाखा स्थापित किये गये हैं. इस तरह अब जिले में कुल 25 विद्युत आपूर्ति प्रशाखा स्थापित हो चुके हैं.
सभी प्रशाखाओं में जेइ को पदस्थापित कर उनके बीच क्षेत्रवार जिम्मेवारी भी तय कर दी गयी है. इसको लेकर विद्युत प्रमंडल कार्यालय में बुधवार को कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सभी अभियंताओं की बैठक हुई, जिसमें विद्युत आपूर्ति, बिजली बिल, मीटर रीडिंग व फ्यूज कॉल के ससमय समाधान का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया की जिले में फिलहाल प्रतिदिन 105 मेगावाट विद्युत की आवश्यकता है जो आसानी से मिल रहा है.
फ्यूज कॉल के निष्पादन का समय निर्धारित : आपातकालीन स्थिति को छोड़ अब फ्यूज कॉल को ठीक करने के लिए किसी भी समय विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं की जाएगी. इसके लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. फ्यूज कॉल को ठीक करने का काम अब सुबह 9.30 बजे से 10.15, दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे, शाम 5.30 बजे से 6 बजे व रात्रि 10 बजे के बाद किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement