ग्रामीणों ने खदेड़ कर सूअर को मार डाला
Advertisement
जंगली सूअर ने तीन को काट कर किया जख्मी
ग्रामीणों ने खदेड़ कर सूअर को मार डाला बोखड़ा : प्रखंड के नयाटोल गांव में मंगलवार को एक जंगली सूअर ने तांडव मचाते हुए तीन लोगों को काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. यह देख कुछ समय के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि मेघनाथ यादव […]
बोखड़ा : प्रखंड के नयाटोल गांव में मंगलवार को एक जंगली सूअर ने तांडव मचाते हुए तीन लोगों को काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. यह देख कुछ समय के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि मेघनाथ यादव ने बताया कि मामले की सूचना सीओ सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव दी गयी. वे कोई कार्रवाई करते तब तक इधर ग्रामीणों ने उक्त सूअर को खदेड़ते हुए घेर कर मारते-मारते मार डाला.
वहीं, सूअर के काटने से जख्मी संयोग यादव (45), जयकांत यादव (50) व रामकरण यादव (30) को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. इधर, सीओ श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. उनकी टीम पहुंच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement