अधिकारी से लेकर विभागीय कर्मचारी तक हैं बेपरवाह
Advertisement
लो-वोल्टेज से शहर के अिधकतर मोहल्लों में सूखी पानी की टंकी
अधिकारी से लेकर विभागीय कर्मचारी तक हैं बेपरवाह ग्रामीण क्षेत्रों में भी समस्या बरकरार सीतामढ़ी : पारा चढ़ने के साथ ही पिछले दो दिनों से झुलसाती धूप तेज गरमी का अहसास कराने लगी है, लेकिन बिजली की स्थिति है कि सुधरती नहीं.तेज धूप व गरमी से बचने की वैकल्पिक सुविधा, बिजली विभाग के रहमो-करम पर […]
ग्रामीण क्षेत्रों में भी समस्या बरकरार
सीतामढ़ी : पारा चढ़ने के साथ ही पिछले दो दिनों से झुलसाती धूप तेज गरमी का अहसास कराने लगी है, लेकिन बिजली की स्थिति है कि सुधरती नहीं.तेज धूप व गरमी से बचने की वैकल्पिक सुविधा, बिजली विभाग के रहमो-करम पर टिकी है. सरकार भले ही बिजली में सुधार का दावा कर रही हो, लेकिन लोगों तक जो बिजली पहुंच रही है, वह किसी काम का नहीं है. शहर से लेकर गांव तक की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
शहर की हालत यह है कि अधिकांश मोहल्लों में लो-वोल्टेज की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके वजह से न तो मोटर चल रहा है और न ही पानी की टंकियां भर रही है. जिले में भले ही आबाध बिजली मिलने की बातें की जा रही हो, लेकिन इन दावों की हकीकत कुछ और ही है.
प्रभात खबर पड़ताल में बिजली व्यवस्था की सच्चाई को आम लोगों ने हीं बयां किया, जो गंभीरतम से गंभीरतम समस्या बनकर खड़ी है. शहर के कोट बाजार, गणिनाथ मंदिर रोड, पानी टंकी रोड, नोनिया टोली, जानकी स्थान, महावीर स्थान, बम पुलिस, बसूश्री रोड, सिनेमा रोड, विद्या विहार रोड, लक्ष्मणानगर रिंग बांध, मथुरा हाइस्कूल रोड, चकमहिला, प्रतापनगर, मेला रोड, सिंह कॉलोनी, बैंकर्स कॉलोनी, मेन रोड, अस्पताल रोड, गुदरी रोड, पुरानी बाजार, रीगा रोड, गौशाला चौक, रामपदार्थ नगर, आदर्शनगर समेत अन्य मोहल्लों की स्थिति बिजली के मामले में एक जैसी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement