मेजरगंज : थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी शोएब खान द्वारा सदर अस्पताल में पुलिस अधिकारी को दिये फर्द बयान के आलोक में शनिवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें ग्रामीण कमरे आलम, सदरे आलम, नजरे आलम, गुड्डु खान तथा नेपाल के रौतहट जिले के संतपुर थाना क्षेत्र के संतपुर गांव निवासी मकसूद आलम को आरोपित किया है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि विगत 21 मार्च की शाम वह अपने दरवाजे पर बैठा था कि अपने-अपने हाथ मे लिये रॉड व लाठी के साथ पहुंचे आरोपितों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के अनुसंधान का भार एएसआइ उदय कुमार को सौंपा है.