17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कर्मी समेत दो को मारी गोली, बाइक व 74 हजार की लूट

रून्नीसैदपुर : मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के पितौझिया व गोपालपुर के बीच एनएच-77 पर दो अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक फाइनेंस कर्मी से 74 हजार की लूट लिये. विरोध करने पर फाइनेंस कर्मी मो इरशाद (45) व उनके साथी को गोली मार दी. घटना बुधवार दोपहर की है. जख्मी मो इरशाद […]

रून्नीसैदपुर : मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के पितौझिया व गोपालपुर के बीच एनएच-77 पर दो अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक फाइनेंस कर्मी से 74 हजार की लूट लिये. विरोध करने पर फाइनेंस कर्मी मो इरशाद (45) व उनके साथी को गोली मार दी. घटना बुधवार दोपहर की है.

जख्मी मो इरशाद महिंदवारा थाना क्षेत्र के गौसनगर कोरलहिया गांव के रहनेवाले हैं. वह एलएनटी फाइनेंस कंपनी में बतौर कलेक्शन कर्मी कार्यरत हैं. बताया जाता है कि मो पीड़ित गांव के ही विष्णुदेव ठाकुर के साथ रूनीसैदपुर स्थित कंपनी के कार्यालय जा रहे थे. पितौझिया-गोपालपुर के बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर फाइनेंस कर्मी को रोका व बाइक छीनने की कोशिश की.

इरशाद के विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल से उनके ऊपर फायरिंग कर दी. तीन गोलियां चलायी, जिसमें से दो गोली कर्मी के हाथ में लगी. उसमें से एक गोली इरशाद की बाइक पर पीछे बैठे विशुनदेव ठाकुर के जांघ में लगी. एक गोली इरशाद के पेट में लगी. गोली लगने से फाइनेंस कर्मी इरशाद व विशुनदेव ठाकुर ज़ख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े.

अपराधी कर्मी के पास से रुपये से भरा बैग व बाइक छीन कर मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गये. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पडे. दोनों जख्मी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें