चोरौत : सीओ सह आचार संहिता प्रभारी अरविंद उद्धव ने शनिवार को स्थानीय थाने में अलग-अलग आवेदन देते हुए आचार संहिता उल्लंघन मामले में दो प्राथमिकी दर्ज करायी है.
स्थानीय आंबेडकर चौक के समीप दीवाल व बिजली के पोल पर लगे भाजपा व जदयू के संयुक्त पोस्टर के साथ ही भाकपा माले के पोस्टर सटे रहने को लेकर जहां अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है, वहीं स्थानीय रोज पब्लिक स्कूल के समीप खड़ी हीरो कंपनी की ग्लैमर बाइक बीआर 30D 0677 पर बिना अनुमति के भाजपा का स्टीकर सटे रहने के कारण बाइक मालिक स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रवीण कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.