चोरौत : शनिवार के दिन में आयी तेज आंधी-पानी से फसलों को नुकसान हुआ है. तेज आंधी के साथ बारिश के कारण खेतों में लगे विभिन्न फसलों का नुकसान हुआ है, जिससे स्थानीय किसान काफी चिंतित हैं.
आम के मंजर को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, सब्जियों को भी क्षति पहुंची है. किसान सुनील झा, मनोज ठाकुर, सरोज मिश्रा, श्याम चौधरी व राकेश पासवान ने बताया कि सब्जी व गेहूं के फसल के साथ ही आम के मंजर पर तो प्रभाव पड़ा ही है. दलहन और तेलहन फसल पर भी आंशिक प्रभाव पड़ा है.