पटना : जदयू ने सीतामढ़ी सीट से अपने घोषित उम्मीदवार डाॅ वरुण कुमार को बदल दिया है. अब पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू वहां से जदयू के उम्मीदवार होंगे. भाजपा नेता श्री पिंटू को सुबह पटना तलब किया गया. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले. इसके बाद उन्हें जदयू में शामिल कराया गया और दोपहर एक बजे उनके जदयू से उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी गयी. इसके पहले पटना पहुंचे डाॅ वरुण कुमार के चुनाव लड़ने से इन्कार कर देने की घोषणा हुई. जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इसकी जानकारी दी.
ललन सिंह ने कहा कि सीतामढ़ी से जदयू के उम्मीदवार डॉ वरुण कुमार ने टिकट मिलने के बाद क्षेत्र घूमने के बाद पार्टी को लिखकर चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता जतायी. श्री सिंह ने बताया कि सुनील कुमार पिंटू 2003 से 2015 तक चार बार सीतामढ़ी से विधायक रहे हैं. वह 2010 से 2013 तक राज्य सरकार में पर्यटन मंत्री थे. इस दौरान उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में सराहनीय काम किया. पिंटू से पहले उनके पिताजी भी सीतामढ़ी से दो बार विधायक रहे थे. भाजपा नेता को जदयू में शामिल करवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जदयू और भाजपा में एकता है. सुनील कुमार पिंटू एनडीए के उम्मीदवार हैं.
समाज की सेवा के आधार पर मुंगेर में मांगेंगे वोट
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के बारे में ललन सिंह ने कहा कि 15 साल तक वहां की सेवा की है. उसी आधार पर लोगों से वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव हमेशा गंभीरता से लड़ते हैं. जनता जिसे बेहतर उम्मीदवार समझे, उसे चुने. इस अवसर पर सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है. सीतामढ़ी से उम्मीदवार बनने पर वहां की जनता की आवाज बनकर सेवा करूंगा.