सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भासर टोला कोरियाही गांव में बुधवार को बिजली का तार बदलने के क्रम में करंट दौड़ने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, करंट के बाद पोल गिरने से थ्रेसर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक दीपलाल राम (25) पिता स्व रघुनाथ राम व शंभू महतो (26) पिता स्व मेवालाल महतो जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के मोहनडीह गांव का रहनेवाला था. जख्मी थ्रेसर चालक का नाम नहीं पता चला है. बताया जाता है कि वह अन्यत्र अपना इलाज करा रहा है.
सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा, दारोगा मो जमशेद पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली. दुर्घटना में मौत को लेकर गांव के लोग आक्रोशित हो गये और मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की. आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार, लेजर पावर कंपनी को उक्त गांव में जर्जर हो चुके बिजली के तार को बदलने का ठेका मिला है. वहां चार मजदूर तार व पोल बदलने का काम कर रहे थे. दोपहर लगभग तीन बजे मृत मजदूर पोल गाड़ने की तैयारी कर रहे थे. इसी क्रम में संतुलन खोने से पोल के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर पड़ा.
इसकी चपेट में आने से दोनों मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं, पोल गिरने से थ्रेसर चालक लहूलुहान हो गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शटडाउन के लिए कहने के बाद भी पावर ग्रिड से विद्युत लाइन को चालू रखा गया था. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आकाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच हो रही है. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से शटडाउन का निवेदन नहीं किया गया था.