33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकाबपोश बदमाशों ने की लूटपाट, मांगी रंगदारी

28 मार्च को मोरसंड चौर में हुई घटना बघारी निवासी रामस्वार्थ ठाकुरने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बघारी गांव निवासी रामस्वार्थ ठाकुर के पुत्र रमेश ठाकुर ने लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में पांच अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी ने कहा […]

28 मार्च को मोरसंड चौर में हुई घटना

बघारी निवासी रामस्वार्थ ठाकुरने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के बघारी गांव निवासी रामस्वार्थ ठाकुर के पुत्र रमेश ठाकुर ने लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में पांच अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी ने कहा है कि प्रखंड मुख्यालय के निकटवर्ती मोरसंड बाजार कटरा मोड़ पर जय बाबा विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्कशॉप नामक उनकी दुकान है. 28 मार्च की रात करीब 9.30 बजे वह अपने घर बघारी से अपने दुकान पर आ रहा था. मोरसंड पंचायत के पोखरपुर निवासी फुदन महतो भी उसके साथ थे.
मोरसंड चौर में पांच नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर कर उसके साथ मारपीट की एवं उसके जेब से पांच हजार रुपये नकद, गले से करीब सात हजार रुपये मूल्य के सोना का हनुमानी एवं हाथ से घड़ी छीन लिया. इसी क्रम में फूदन महतो के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद बदमाश वहां से भाग गये.
प्राथमिकी में कहा है कि अगले ही दिन 29 मार्च को करीब 9.30 बजे सुबह उसके मोबाइल नंबर-9905802930 पर मोबाइल नंबर 6201354223 से कॉल आया. कॉल करने वाले ने धमकी व गाली देते हुए कहा कि पांच लाख रुपये रंगदारी दो वरना दुकान पर आ कर हत्या कर देंगे, लूट लेंगे. कहा है कि इसके बाद से वह काफी दहशत में है. उन्होंने अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें