बिहार दिवस पर अधिकारी व कर्मी हुए सम्मानित
Advertisement
3.60 लाख स्क्वायर फुट में बनायी गयी मतदाता जागरूकता रंगोली
बिहार दिवस पर अधिकारी व कर्मी हुए सम्मानित डुमरा : जिला प्रशासन व बिहार शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान में बिहार दिवस का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह व एसपी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस […]
डुमरा : जिला प्रशासन व बिहार शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान में बिहार दिवस का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह व एसपी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर भव्य व आकर्षक रंगोली तैयार की गयी.
इसके साथ ही जिले के आइकॉन प्रतिभा प्रिया ने लोगों को फिटनेस के साथ मतदान का महत्त्व बताया. वहीं, आइकॉन श्रेया घोष ने मतदान से संबंधित जागरूकता गीत प्रस्तुत किया. जबकि चंदेश्वर विकल ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.
तैयार की गयी रंगोली, बनेगा विश्व रिकॉर्ड: डीएम: कार्यक्रम के दौरान डीएम ने ड्रोन के माध्यम से रंगोली का लोकार्पण करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से तैयार की गयी निर्वाचन आयोग के लोगो का जिले में एक नये विश्व रिकॉर्ड कायम करेगा. लिम्का बुक व गिनीज बुक के लिए निबंधन कराया जायेगा.
उन्होंने रिकॉर्ड के संबंध में बताया कि इसका निर्माण तीन लाख 60 हजार स्क्वायर फीट में किया गया है. जो कि 184 मीटर लंबा व 184 मीटर चौड़ा है. इसका निर्माण 40 कलाकार व 160 मजदूरों के द्वारा 48 घंटे में किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement