24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव के बराती बने भूत-बैताल व देवी-देवता

महाशिवरात्रि को लेकर शहर में हर तरफ विशेष चहल-पहल जलाभिषेक को लेकर महिलाओं व बच्चों में दिखा खास उत्साह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मंदिरों में महिला सिपाहियों की तैनाती सीतामढ़ी : महाशिवरात्रि को लेकर शहर में सोमवार की सुबह से हीं शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. शिवालयों का हर […]

महाशिवरात्रि को लेकर शहर में हर तरफ विशेष चहल-पहल

जलाभिषेक को लेकर महिलाओं व बच्चों में दिखा खास उत्साह

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मंदिरों में महिला सिपाहियों की तैनाती

सीतामढ़ी : महाशिवरात्रि को लेकर शहर में सोमवार की सुबह से हीं शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. शिवालयों का हर कोणा ‘हर-हर महादेव’ व ‘ओम नम: शिवाय’ से गूंज रहा था.

नगर के थाना परिसर स्थित श्री मनोकामना नाथ महादेव मंदिर, राजोपट्टी शिव मंदिर, वैष्णोदेवी मंदिर, लक्ष्मणानगर स्थित हजारी नाथ महादेव मंदिर, जानकी मंदिर, गुदरी रोड स्थित श्री अंबे महारानी स्थान, मेला रोड स्थित शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में महिला, पुरुष, बच्चों व युवक-युवतियों की भीड़ जलाभिषेक को लेकर कतारबद्ध रही.

शिव भक्तों ने बेलपत्र, धतुरा, भांग, दूध, दही, मधु समेत अन्य सामग्रियों से शिवलिंग का अभिषेक किया. घरों में भी भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गयी. महाशिवरात्रि को लेकर विशेष चहल पहल दिख रही थी. लाउडस्पीकर में चारों तरफ महादेव की स्तुति से लेकर भजन गाये जा रहे थे. सोमवार होने के कारण भी महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों में खास उत्साह का वातावरण दिख रहा था. शिव मंदिरों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला सिपाहियों की तैनाती की गयी थी.

40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक: नगर के सटे गिरमिसानी स्थित श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सुबह से हीं शिव भक्तों का तांता लगा था. लगभग 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की. सुबह पांच बजे से हीं लोग यहां जलाभिषेक को लेकर कतारबद्ध थे. शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए यहां प्रशासनिक स्तर पर विशेष इंतजाम किये गये थे. मंदिर न्याय समिति के सचिव सुशील कुमार ने बताया कि देर शाम तक भी शिव भक्तों की भीड़ जलाभिषेक को लेकर उमड़ी रही. बगही धाम स्थित महादेव मंदिर में भी जलाभिषेक का अलग हीं नजारा दिखा. यहां पोखर से जल लेकर शिव भक्त भोलेनाथ को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की.

शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त: महाशिवरात्रि को लेकर शहर तथा आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगायी गयी थी. पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश, सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, मुख्यालय डीएसपी पीएन साहु, नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा क्यूआरटी, सीआइएटी कमांडों के साथ सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. एसपी स्वयं नगर थाना से सुरक्षा स्थिति की जानकारी ले रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें