24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर एक जुबां पर थी विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी की चर्चा

लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा, बांटी मिठाइयां, हुई आतिशबाजी सीतामढ़ी : शुक्रवार को जब लोगों की नींद खुली तो सबसे पहले टीवी खोलकर यह जानने की कोशिश की कि हमारे शेर-ए-हिंदुस्तान विंग कमांडर अभिनंदन को भारत के हवाले कब करेगा? सुबह से लेकर जब तक अभिनंदन सही-सलामत भारत नहीं लौटा, तब तक हर एक जुबां […]

लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा, बांटी मिठाइयां, हुई आतिशबाजी

सीतामढ़ी : शुक्रवार को जब लोगों की नींद खुली तो सबसे पहले टीवी खोलकर यह जानने की कोशिश की कि हमारे शेर-ए-हिंदुस्तान विंग कमांडर अभिनंदन को भारत के हवाले कब करेगा? सुबह से लेकर जब तक अभिनंदन सही-सलामत भारत नहीं लौटा, तब तक हर एक जुबां पर बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन के नामों की ही चरचा थी.

घर हो या चौक-चौराहे, पान की दुकान हो या चाय की दुकान, कार्यालय हो या सड़क, हर जगह सिर्फ और सिर्फ अभिनंदन की वीरता की ही कहानी सुनी और सुनाई जा रही थी. अभिनंदन ने कैसे दुश्मन पाकिस्तान के कब्जे में रहकर भी हिम्मत नहीं हारी और देश की हिफाजत के लिए दुश्मन के सामने एक भी राज नहीं खोले, इसकी चरचा दिन भर चलती रही.

जैसे वर्ल्ड कप मैच में लोग सभी कामों को भुला कर टीवी के समीप चिपके रहते हैं, ठीक उसी प्रकार शुक्रवार को लोग टीवी से चिपके रहे. अभिनंदन की रिहाई से संबंधित पल-पल की जानकारी लेने के लिए लोग बेताब दिखे. हर कोई अभिनंदन के सकुशल लौटने के लिए ईश्वर से दुआ मांग रहे थे. बच्चे हो या युवा, वृद्ध हो या महिला हर किसी की जुबां पर अभिनंदन का नाम ही था.

आवश्यक कामों से शहर निकले लोग एक-दूसरे से पूछ रहे थे कि हमारे बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन रिहा हुआ कि नहीं, कब रिहा किया जाएगा, कितने बजे रिहा किया जाएगा? दिन भर इसी की चरचा होती रही. शाम को जैसे ही लोगों को टीवी व सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि भारतीय वायु सेना के वीर विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा भारत के हवाले कर दिया गया है, लोग खुशी से झूम उठे. बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं घरों से बाहर जश्न मनाने के लिए निकल पड़े.

आतिशबाजियां शुरू हो गयी. युवाओं की टोलियां तिरंगा यात्रा निकाल कर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए तो टोली में शामिल अन्य युवा आतिशबाजियां करते हुए तो कोई युवा एक-दूसरे को अबीर लगाकर व मुंह मीठा करा कर जमकर जश्न मनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें