28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी : जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर शातिरों पर रखें पूरी नजर

सीतामढ़ी : विशेष ऑपरेशन को लेकर यहां कैंप कर रहे तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी रवींद्र कुमार ने शनिवार को थानेदारों से क्राइम कंट्रोल को लेकर विशेष कदम उठाने का निर्देश दिया है. समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने थानावार आपराधिक कांडों की समीक्षा की. खासकर सड़क लूट व हत्या के […]

सीतामढ़ी : विशेष ऑपरेशन को लेकर यहां कैंप कर रहे तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी रवींद्र कुमार ने शनिवार को थानेदारों से क्राइम कंट्रोल को लेकर विशेष कदम उठाने का निर्देश दिया है. समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने थानावार आपराधिक कांडों की समीक्षा की.

खासकर सड़क लूट व हत्या के मामले में संबंधित थानेदारों से ब्योरा मांगा. इसमें उपलब्धियां व केस की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने थानेदारों से हाल के दिनों में जमानत पाकर जेल से निकले शातिर अपराधियों को चिह्नित कर उस पर पूरी नजर रखने को कहा. बताया कि ऐसे अपराधियों पर रखना जरूरी है. लोकसभा चुनाव 2019 में सुरक्षा तैयारी को लेकर थानेदारों को जरूरी निर्देश दिये.

कहा कि इलाके में ऐसे अपराधियों की सूची तैयार कर एसपी को उपलब्ध कराये, जिसमें सीसीए अथवा अन्य तरीके से निरोधात्मक कार्रवाई किया जा सके. कहा कि थानेदार नियमित रुप से गश्त पर निकले तथा संवेदनशील जगहों की पहचान कर वहां नाका लगाकर वाहन चेकिंग करें. वैसे अपराधी अथवा वारंटी जो किसी कांड में जेल जा चुका है, उसकी गतिविधियों पर वॉच करना जरूरी है.
मौके पर एसपी डी अमरकेश, एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह, सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, मुख्यालय डीएसपी पीएन साहु, पुपरी एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, नगर सर्कल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह, रीगा सर्कल इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा, डुमरा थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह समेत अन्य कई थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी मौजूद थे.
राकेश हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली: चार दिन बीतने के बाद भी सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर प्रेमनगर व गाढ़ा के बीच लूट के क्रम में राकेश कुमार नामक युवक की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है. हालांकि पूछताछ के नाम पर डुमरा थाना व रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है.
लेकिन हत्या व लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने इस मामले में पूर्व के कांडों में शामिल कुछ अपराधियों को चिह्नित करने का दावा किया है. मालूम हो कि उक्त कांड की गंभीरता को लेकर हीं तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी रवींद्र कुमार सीतामढ़ी में कैंप कर रहे हैं. उनकी निगरानी में सीतामढ़ी पुलिस दो जिलों की पुलिस के साथ मिलकर विशेष अभियान भी चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें