मेजरगंज, सीतामढ़ीः प्रखंड के रतनपुर गांव के डीलर बदरी साह के गोदाम व वितरण पंजी की जांच करने पहुंचे एमओ सुजीत कुमार सिंह को ग्रामीणों ने चार घंटे तक बंधक बनाये रखा. बता दें कि उक्त डीलर की मनमानी के खिलाफ गत दिन ग्रामीणों ने डीलर को उसी के कमरे में बंधक बना लिया था. थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के चंगुल से डीलर को मुक्त कराया था.
बीडीओ ने कहा कि अब दूसरे डीलर से खाद्यान्न व केरोसिन का वितरण कराया जायेगा, जबकि डीलर बदरी साह का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. बताया जाता है कि डीलर पर लगे आरोपों की जांच करने पहुंचे एमओ सुजीत कुमार सिंह डीलर के घर की छत पर बने कमरे में चले गये. लोगों का आरोप है कि डीलर से पैसे लेकर एमओ खाद्यान्न के भंडार व वितरण पंजी को ठीक करा रहे थे. इसी बीच ग्रामीण वहां पहुंच गये. लोगों का कहना है कि ग्रामीणों को देख एमओ बिछावन पर पैसे फेंक नीचे उतरे और बाइक से प्रखंड मुख्यालय की ओर जाने लगे. लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर एमओ को पकड़ लिया और सामुदायिक भवन में उन्हें बंद कर दिया. वे 11 बजे से तीन बजे तक बंधक बने रहे. उक्त कमरे से शराब की एक बोतल भी बरामद की गयी.
सूचना पर बीडीओ एचएन राम, प्रमुख राकेश कुमार सिंह, पंसस सत्येंद्र सिंह, रवींद्र सिंह व संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने एमओ को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया गया. इसके बाद बीडीओ एमओ व प्रमुख के साथ डीलर के यहां पहुंचे. गोदाम व भंडार पंजी की जांच में गड़बड़ी पकड़ी. लोगों ने बीडीओ को बताया कि डीलर को पूर्व से ही इसकी सूचना थी कि जांच के लिए एमओ आने वाले हैं. उसने एमओ को खुश करने के लिए कमरे में खाने-पीने की सामग्री के साथ ही शराब की भी व्यवस्था कर रखी थी.
क्या कहते हैं एमओ
एमओ ने कहा कि डीलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए ही वे पंचायत समिति की बैठक को छोड़ जांच में गये थे. डीलर से पैसा लेने व शराब की बात निराधार है.