Advertisement
सीतामढ़ी : 964 बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि गटक गये थे प्रधान शिक्षक
सीतामढ़ी/परिहार : चल रही जांच से छात्रवृत्ति घोटाले की जद में बहुत से प्रधान शिक्षकों के आने की उम्मीद जतायी जा रही है. परिहार प्रखंड में जांच के बाद एक करोड़ से अधिक के घोटाले का मामला सामने आने के चलते अन्य प्रखंडों में भी घोटाले की आशंका और प्रबल हो गयी है. वैसे जांच […]
सीतामढ़ी/परिहार : चल रही जांच से छात्रवृत्ति घोटाले की जद में बहुत से प्रधान शिक्षकों के आने की उम्मीद जतायी जा रही है. परिहार प्रखंड में जांच के बाद एक करोड़ से अधिक के घोटाले का मामला सामने आने के चलते अन्य प्रखंडों में भी घोटाले की आशंका और प्रबल हो गयी है.
वैसे जांच के बाद ही यह पूरी तरह साफ होगा कि किस प्रखंड में कितने प्रधान कितने बच्चों की हकमारी किये है. वर्ष 2016 में परिहार प्रखंड में जांच करायी गयी थी. तब पता चला था, कुछ प्रधान शिक्षकों ने तो घोटाले की हद ही पार कर दी थी.
4.45 लाख का हुआ था गबन: तत्कालीन डीएम के आदेश पर विभिन्न टीमों द्वारा परिहार प्रखंड के स्कूलों में छात्रवृत्ति वितरण की जांच करायी गयी थी. जदयू के तत्कालीन जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद की शिकायत पर जांच संभव हुआ था.
जांच में चौंकाने वाले मामले आये थे. हद तो तब हो गयी थी जब कुछ प्रधान के बारे में यह खुलासा हुआ कि वे छात्रवृत्ति मद की पूरी की पूरी राशि गटक गये थे.
कुछ ऐसा ही मामला प्राथमिक विद्यालय, बथुआरा का उजागर हुआ था. वहां के प्रधान शिक्षक द्वारा चार लाख 45 हजार 200 रुपये गबन कर लेने की बात कही गयी थी.
प्रधान पर करायी गयी थी प्राथमिकी
उक्त स्कूल में डुमरा बीइओ द्वारा जांच की गयी थी. बीइओ द्वारा प्रधान शिक्षक से छात्रवृत्ति का अभिलेख मांगें जाने पर उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया था. तब बीइओ द्वारा डीपीओ को रिपोर्ट कर यह बताया गया था कि छात्रवृत्ति मद की पूरी राशि की निकासी प्रधान द्वारा कर ली गयी है, जबकि वितरण नहीं किया गया है.
पूरी राशि गबन कर लेने की बात रिपोर्ट में लिखी गयी थी. इसी आधार पर प्रधान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बता दे कि डेढ़ दर्जन प्रधान पर प्राथमिकी करायी गयी थी. उस दौरान उक्त आरोपित प्रधान शिक्षकों में से पुलिस ने सबसे पहले प्रावि, बथुआरा के प्रधान को ही गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement